मंडी: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 06 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है. जिन छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 (JNVST 2023) में शामिल होना है. वे या उनके माता-पिता आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 31 जनवरी, 2023 तक जारी रहेगी.
रजिस्ट्रेशन से पहले इन बातों का रखें ध्यान
छठी कक्षा में जिस बच्चे का रजिस्ट्रेशन कराने जा रहे हैं, उसका जन्म 1-05-2011 से 30-04-2013 के बीच होना चाहिए. इसमें दोनों तारीख शामिल हैं. अकेडमिक ईयर 2022-23 में सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि स्टूडेंट को जिस जिले के स्कूल में एडमिशन लेना है वह उसी जिले में 5वीं की पढ़ाई कर रहा होना चाहिए. प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल, 2023 को सुबह 11.30 बजे आयोजित होने वाली है. JNV चयन परीक्षा 2023 का परिणाम जून 2023 तक घोषित होने की उम्मीद है.
परीक्षा पैटर्न
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो मेंटल एबिलिटी टेस्ट के 40 सवाल होंगे जोकि 50 नंबर के होंगे और इन्हें करने के लिए 60 मिनट का वक्त मिलेगा. अर्थमेटिक के 20 सवाल होंगे जो 25 नंबर के होंगे और इन्हें करने के लिए 30 मिनट का वक्त मिलेगा. लेंगुएट टेस्ट के 20 सवाल होंगे जो 25 नंबर के होंगे और इन्हें करने के लिए 30 मिनट का वक्त मिलेगा. इस तरह पूरे पेपर में 80 सवाल होंगे और पेपर 100 नंबर का होगा. इसे स्टूडेंट्स को 02 घंटे में पूरा करके जमा करना होगा.
JNVST 2023 ऐसे करें पंजीकरण
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, 'कक्षा VI जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.01.2023 है' पर क्लिक करें.
'कक्षा VI पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें.