हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

JNV पंडोह की छठी कक्षा के लिए 7 नवंबर को होगी प्रवेश परीक्षा - Admission process in JNV Pandoh

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में छठी कक्षा में सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली चयन परीक्षा 07 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. इससे पहले ये परीक्षा 11 अप्रैल, 2020 को आयोजित होनी थी, लेकिन कोविड-19 के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था.

Jawahar Navodaya Vidyalaya Pandoh
जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह

By

Published : Oct 23, 2020, 7:47 AM IST

मंडी: जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में छठी कक्षा में सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली चयन परीक्षा 07 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा अब जिला में स्थित विभिन्न 20 परीक्षा केंद्रों पर सुबह साढ़े 11 बजे से शुरू होकर 1 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगी.

इससे पहले ये परीक्षा 11 अप्रैल, 2020 को आयोजित होनी थी, लेकिन कोविड-19 के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था.

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्राचार्य दुष्यंत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 6वीं सत्र 2020-21 के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. परीक्षा पहले से सुनिश्चित किए गए केंद्रों में ही होगी. उन्होंने बताया कि भाग लेने वाले छात्रों के अभिभावकों से अनुरोध है कि वे परीक्षा के लिए अपने बच्चों तो प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित परीक्षा केंद्र पर समय पर भेजना सुनिश्चित करें.

अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट पर https://navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/MANDI/en/home को देख सकते हैं. साथ ही दूरभाष नंबर 01905-282046 व 7000372298 पर किसी कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच संपर्क कर सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details