मंडी: जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में अकादमिक सेशन 2024-25 में 6ठी कक्षा में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 4 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्रिंसिपल एसडी शर्मा ने बताया कि सिलेक्शन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड केन्द्रीय माध्यमिक बोर्ड के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल के लिंक सीबीएसई आईटीएमएस डॉट आरसीआईएल डॉट जीओवी डॉट आईएन (cbseitms.rcil.gov.in) के जरिए से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
2 बार होगा सिलेक्शन टेस्ट: एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसे लेकर आधिकारिक सूचना नवोदय विद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नवोदय डॉट जीओवी डॉट आईएन (www.navodaya.gov.in) पर भी साझा की गई है. प्रिंसिपल एसडी शर्मा ने इस बार जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट के दो तिथियों पर होने के बारे में बताया कि शीतकालीन विद्यालयों के लिए एग्जाम 4 नवंबर 2023 को और ग्रीष्मकालीन विद्यालयों के लिए 20 जनवरी 2024 को आयोजित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत जिला मंडी के लिए यह सिलेक्शन टेस्ट 4 नवंबर 2023 को ही होनी निश्चित हुई है.