मंडी: पूर्व दूरसंचार राज्य मंत्री व पंडित सुखराम के दामाद जेएन गौड़ समेत कई रिश्तेदार बीजेपी में शामिल हो गए हैं. रविवार को मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
पंडित सुखराम के कई रिश्तेदारों ने थामा BJP का दामन, CM की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता - etv bharat
जेएन गौड़ बीजेपी में हुए शामिल. पंडित सुखराम के रिश्तेदार हैं जेएन गौड़.
जेएन गौड़ कांग्रेस के करीबी बताए जाते थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है. बता दें कि पंडित सुखराम ने अपने पौत्र आश्रय शर्मा को कांग्रेस से टिकट दिलाया है. वहीं, उनके बेटे अनिल शर्मा हिमाचल की भाजपा सरकार में मंत्री थे, जिन्होंने हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अनिल शर्मा अभी भी बीजेपी के विधायक हैं, लेकिन वह अभी तक भाजपा की तरफ से चुनाव प्रचार में नहीं उतरे हैं. चुनाव के इस सियासी माहौल में सुखराम परिवार के रिश्तेदार के बीजेपी में शामिल होने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है.