हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के बीबीएमबी कॉलोनी के चोरों ने लगाई सेंध, लाखों के गहने ले उड़े चोर - मंडी में चोरी

मंडी जिले के बीबीएमबी कॉलोनी के एक क्वार्टर में अज्ञात चोर एक शिक्षक महिला के क्वार्टर में लाखों के गहनों पर सेंधमारी कर फरार हो गए. घटना उस समय हुई जब महिला शिक्षिका और उसका पति अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे. महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करवा कर चोरों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है.

Theft in quarters of BBMB Colony in Mandi
बीबीएमबी कॉलोनी के क्वार्टर में चोरो ने लगाई सेंध

By

Published : Apr 19, 2023, 2:57 PM IST

मंडी: जिला मंडी में चोरों के हौंसले इतने बुंलद हो गए हैं की चोर दिन के समय भी लोगों के घरों में सेंधमारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामले में मंडी जिले के बीएसएल पुलिस थाना कॉलोनी के तहत बीबीएमबी के क्वार्टर में अज्ञात चोरों ने एक महिला शिक्षिका के क्वार्टर में सेंघ लगाकर साढ़े तीन लाख के आभूषणों पर हाथ साफ किए हैं. जिसके चलते महिला ने पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी में शिकायत दर्ज करवा पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है.

पुलिस को दी गई शिकायत में जया कुमारी, पत्नी प्रदीप सिंह ने बताया कि जिला मंडी में वह टीजीटी संस्कृत की अध्यापिका हैं. मंगलवार सुबह जब वह और उसके पति अपनी-अपनी ड्यूटी पर निकल गए थे तो उसी दौरान चोरों ने उनके क्वार्टर नंबर S3/370 बीबीएमबी कॉलोनी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. शिकायतकर्ता ने बताया कि चोरों ने क्वाटर के अंदर अलमारी का ताला तोड़कर सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन व दो सोने की चूड़ियां जिनकी किमत लगभग साढ़े तीन लाख हैं चुरा ले गए. जिस पर पुलिस ने धारा 454, 380 आईपीसी के तहत के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की. डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि बीबीएमबी कॉलोनी में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है और लगभग 3 लाख 50 हजार के गहने चुरा लिए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि चोर जल्द पुलिस की हिरासत में होंगे.

ये भी पढ़ें:मंडी शहर में अब पालतू कुत्तों को खुले में शौच करवाना पड़ेगा महंगा, लगेगा जुर्माना

ये भी पढ़ें:मंडी में ममता शर्मसार: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में मिला नवजात शिशु का भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details