मंडी:शहर में दिनदहाड़े लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने प्रवासी महिला पर शक जाहिर करते हुए उसे पुलिस के हवाले किया है. यहां भगवाहन मुहल्ला के हाउस नंबर 54/09 में दिनदहाड़े साढ़े आठ लाख रुपए के सोने और चांदी के गहने चोरी हो गए. घटना के बाद शहर में हड़कंप और दहशत का माहौल हो गया है. भगवाहन निवासी रचना शर्मा पत्नी योगेश कुमार ने यूपी की एक महिला पर शक जताया है. पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक पीड़ित महिला ने सदर थाने में पुलिस को मंगलवार को चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि किसी प्रवासी महिला द्वारा उसके घर से 170 ग्राम सोने के गहने चोरी कर लिए गए हैं. इनकी कीमत साढ़े आठ लाख रुपए है, जबकि 170 ग्राम भार के चांदी के गहने भी चोरी हुए हैं, जिनकी कीमत करीब दस हजार रुपए है.