हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जीप ने दो राहगीरों को कुचला, मौके पर मौत - mandi accident news

रतपुर-मनाली फोरलेन से एक जीप मंडी में फलों की सप्लाई छोड़कर वापस पंजाब जा रही थी. डडौर के समीप पहुंचते ही जीप अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित जीप ने सड़क पर जा रहे दो राहगीरों को बुरी तर कुचल दिया.

Chandigarh Manali forelane
जीप ने दो राहगीरों को कुचला.

By

Published : Apr 27, 2020, 8:56 PM IST

मंडी:जिला के बल्ह में एक जीप ने सड़क किनारे चल रहे दो व्यक्तियों को कुचल दिया. हादसे में सड़क पर पैदल जा रहे दोनों व्यक्तियों की कार की चपेट में आने से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार सोमवार किरतपुर-मनाली फोरलेन से एक जीप मंडी में फलों की सप्लाई छोड़कर वापस पंजाब जा रही थी. डडौर के समीप पहुंचते ही जीप अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित जीप ने सड़क पर जा रहे दो राहगीरों को बुरी तर कुचल दिया. घटना स्थल से दोनों घायलों को गंभीर हालत में उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया, जहां दोनों घायलों की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान रवि कुमार और प्रेम सिंह निवासी गांव चलखा डाकघर भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है. थाना प्रभारी बल्ह राजेश ठाकुर ने बताया कि सड़क के किनारे चल रहे दो व्यक्तियों को जीप चालक ने टक्कर मार घायल कर दिया. दोनों की उपचार के दौरान मौत गो गई है. जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details