सुंदरनगर/मंडी:कोरोना संकट के बीच हिमाचल की जयराम सरकार के बस किराए में 25% बढ़ोतरी के फैसले को प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव जसवीर सिंह ने जनता विरोधी बताया है. जसवीर सिंह ने कहा कि सरकार को इस फैसले को वापस लेना चाहिए, जहां एक तरफ देश और प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और लोगों का रोजगार खत्म हो गया है, वहीं दूसरी और प्रदेश सरकार की ओर से लिया गया यह निर्णय आमजन पर भारी पड़ेगा.
युवा कांग्रेस सचिव ने कहा कि यह समय जनता को राहत देने का है ना कि उनके जख्मों पर नमक डालने का. जसवीर सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द से जल्द फैसला वापस नहीं लिया तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेगी और आम जनता की लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पहले सरकार ने सस्ते राशन पर कैंची चलाई है. उसके बाद बिजली दरों में बढ़ोतरी की और अब किराए में बढ़ोतरी कर दी है. उन्होंने कहा कि सरकार एक के बाद एक गलत निर्णय लिए जा रही है और जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है.