मंडी: फायर फॉक्स कंपनी की ओर से आयोजित वर्चुअल साइकलिंग प्रतियोगिता में मंडी शहर के जसप्रीत पॉल पूरे देश में अव्वल रहे हैं. इससे पहले डिस्कवर कैटागिरी में जसप्रीत नंबर एक पर रहे थे, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को मिले लाइक के आधार पर कंपनी ने अंतिम परिणाम कंपनी ने घोषित कर दिया है और जसप्रीत ऑलओवर विजेता रहे हैं.
40 वर्षीय जसप्रीत पाल ने फायर फॉक्स फायर स्ट्रॉम 2021 साइकलिंग प्रतियोगिता में एक जनवरी से 12 फरवरी तक भाग लिया था. जसप्रीत 8269 अंक लेकर प्रथम रहे. सतपाल सिंह व राजिंद्र कौर के बेटे जसप्रीत कौर पेशे से फोटोग्राफर हैं.
छह सप्ताह में छह राउंड तय किए गए थे
जसप्रीत पॉल ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने डिस्कवरर कैटागिरी में चुनी थी. छह सप्ताह में छह राउंड तय किए गए थे. पहला सप्ताह में 100 किमी. 25-25 किमी. की दो राइड मिनीमन थी. दूसरे सप्ताह में 115 किमी. 30 किमी. दो राइड. तीसरे सप्ताह में 130 किमी. 60 किमी. की एक लोंग राइड.
चौथे राउंड में 150 किमी. 75 किमी. का एक राइड. पांचवें राउंड में 175 किमी. 50-50 किमी. के तीन राइड थे. छठे राउंड में 200 किमी. था इसमें दो राइड 60 किमी. के थे. उन्होंने कुल 1937 किमी. साइकलिंग इस दौरान की. 121 घंटे 38 मिनट तक साइकिल चलाई और 76036 मीटर एलीवेशन पूरे किए.
एक ही रास्ते से जाने पर राइड पूरी नहीं मानी जानी थी
इसके अलावा 100 किमी. की सेलिर्वेशन राइड थी. यह राइड मंडी, पद्दर, घटासनी, झटिंगरी, डायनापार्क, कटिंडी, कमांद, स्कोर, मंडी होते हुए पूरी की थी. जसप्रीत पॉल ने बताया कि इस राइड में एक ही रास्ते से जाने पर राइड पूरी नहीं मानी जानी थी.
प्रतियोगिता में माइलेज प्वाइंट दिए गए, जिसमें 20 मीटर का एक प्वाइंट दिया जाता था. उन्होंने कहा कि बारिश के बीच भी उन्होंने उनको मिले लक्ष्य को पूरा किया और ग्रामीण क्षेत्रों में ही अधिकतर साइकलिंग की. उन्होंने बताया कि उनको कंपनी की ओर से एक लाख रुपये की साइकिल बतौर इनाम मिलेगी.
ये भी पढ़ें-जाहू में बने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, एकजुट हुआ सरकाघाट