हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC मंडी से मिले जनवादी नौजवान सभा के सदस्य, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र - Demands of the People Youth Association

जनवादी नौजवान सभा ने प्रदेश सरकार से मनरेगा के तहत सभी को रोजगार देने और 300 रुपए दिहाड़ी देने की मांग की है. इसके अलावा सभी ने सरकार से कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों के परिवार को 5 लाख मुआवजा देने की भी मांग की है. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जनवादी नौजवान सभा ने उपायुक्त मंडी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मांग पत्र भेजा है.

Photo
फोटो

By

Published : Jun 2, 2021, 3:58 PM IST

मंडी:भारत की जनवादी नौजवान सभा ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भेजा है. बुधवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला सचिव सुरेश सरवाल के नेतृत्व में उपायुक्त मंडी से मिला और मांग पत्र सौंपा.

निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग

जनवादी नौजवान सभा ने प्रदेश सरकार से मनरेगा के तहत सभी को रोजगार देने और 300 रुपए दिहाड़ी देने की मांग की है. जनवादी नौजवान सभा का कहना है कि कोरोना के इस काल में गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और जो परिवार टैक्स अदा नहीं करते हैं, सरकार उन परिवारों को 6 महीने तक प्रतिमाह 7500 रुपये प्रदान करे ताकि उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो सके. जनवादी सभा के जिला सचिव सुरेश सरवाल ने कहा कि सरकार निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर रोक लगाए और सभी छात्रों को फ्री इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाए.

वीडियो.

पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग

सुरेश सरवाल ने कहा कि पंचायत स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाकर सभी को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाए. उन्होंने सरकार से कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों के परिवार को 5 लाख मुआवजा देने की भी मांग की है. भारत की जनवादी नौजवान सभा का कहना है कि लोगों कि यह जायज मांगें हैं और प्रदेश सरकार इन्हें पूरा कर आम जनता को राहत प्रदान करे. इस अवसर पर अजय वैद्य, महेंद्र पाल, गोपेंद्र संजीवना भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 60 नए ऑक्सीजन पोर्ट का किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details