मंडी:भारत की जनवादी नौजवान सभा ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भेजा है. बुधवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला सचिव सुरेश सरवाल के नेतृत्व में उपायुक्त मंडी से मिला और मांग पत्र सौंपा.
निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग
जनवादी नौजवान सभा ने प्रदेश सरकार से मनरेगा के तहत सभी को रोजगार देने और 300 रुपए दिहाड़ी देने की मांग की है. जनवादी नौजवान सभा का कहना है कि कोरोना के इस काल में गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और जो परिवार टैक्स अदा नहीं करते हैं, सरकार उन परिवारों को 6 महीने तक प्रतिमाह 7500 रुपये प्रदान करे ताकि उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो सके. जनवादी सभा के जिला सचिव सुरेश सरवाल ने कहा कि सरकार निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर रोक लगाए और सभी छात्रों को फ्री इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाए.