मंडी: जनवादी महिला समिति की मंडी इकाई ने महिलाओं की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया और एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है. जनवादी महिला समिति ने ज्ञापन में मनरेगा के तहत महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देना, शहरी क्षेत्र में भी महिलाओं को रोजगार मुहैया करवाना और सभी जरूरतमंद परिवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से सस्ता राशन देने की मांग की गई है.
जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष वीना वैद्य ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के साथ बढ़ रही हिंसा को लेकर सरकार द्वारा कठोर कानून बनाए जाएं. साथ ही स्वास्थ्य सुविधा को पीएचसी स्तर पर सुदृढ़ किया जाए और पंचायत स्तर पर महिलाओं को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाए. उन्होंने कहा कि सरकार को बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेना चाहिए और छह महीनों तक आयकर से बाहर सभी परिवार को 7500 रुपये देने की व्यवस्था करनी चाहिए.