मंडी: छोटी काशी मंडी में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की खूब धूम रही. इस अवसर पर मंडी शहर में भगवान कृष्ण की शोभा यात्रा निकाली गई. कीर्तन मंडलियों ने भजनों के साथ शोभा यात्रा को और आकर्षक बनाया. यात्रा पूरे शहर की परिक्रमा करने के बाद वापस मंदिर लौटी.
बता दें कि ये शोभा यात्रा सनातन धर्मसभा मंडी द्वारा निकाली गई. यात्रा से पहले मंदिर में सनातन धर्म पद्धति के अनुसार पूजा अर्चना की गई और फिर यात्रा का आगाज हुआ. इस दौरान छोटी काशी भगवान कृष्ण के जयकारों से गूंज उठी. शोभा यात्रा में छोटे बच्चों ने भगवान कृष्ण का रूप धारन किया.
यात्रा में भगवान कृष्ण की पालकी के दर्शनों के लिए शहर में जगह-जगह श्रद्धालु इंतजार करते रहे. शोभा यात्रा की समाप्ति पर शाम सात बजे से विभिन्न धार्मिक संस्थाएं मंदिर परिसर में भजन कीर्तन करेंगी. इसके बाद रात 12 बजे भगवान कृष्ण के जन्म की बधाई दी जाएगी और बधाई दी जाएगी.