हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन कोटली में सजेगा जनमंच, DC ने अधिकारियों को ई-समाधान पोर्टल पर नजर रखने के दिए निर्देश - janmanch will held soon in mandi

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने अधिकारियों को अपने विभाग से जुड़ी समस्याओं को लेकर ई-समाधान पोर्टल पर नजर रखने और तत्परता से लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जनमंच पूर्व की अवधि में सभी अधिकारी संबंधित पंचायतों में अपने विभाग के विकास कार्यों का निरीक्षण करें.

बैठक के दौरान डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर

By

Published : Jun 12, 2019, 8:12 PM IST

मंडी: जिले में बुधवार को जनमंच कार्यक्रम की पूर्व गतिविधियों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने अधिकारियों को ई-समाधान पोर्टल पर दर्शायी गई सभी जनसमस्याओं के समयबद्ध निपटारे के निर्देश दिए हैं.

डीसी ने कहा कि अधिकारी अपने विभाग से जुड़ी समस्याओं को लेकर ई-समाधान पोर्टल पर नजर रखें और तत्परता से लोगों की समस्याओं का समाधान करें. उनहोंने अधिकारियों को जनमंच से पहले की अवधि में संबंधित पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने, व्यक्तिगत तौर पर उनकी समस्याएं जानने और मौके पर समाधान करने को कहा.

बैठक के दौरान डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जनमंच पूर्व की अवधि में सभी अधिकारी संबंधित पंचायतों में अपने विभाग के विकास कार्यों का निरीक्षण करें और लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दें. इसके अलावा विशेष कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित करें और स्वच्छता व स्वास्थ्य को लेकर भी लोगों को जागरूक करें.

ये भी पढ़ें-पांच जिंदगियों को बचाने की मुहिम, ग्रेट सिरमौर रन-3 से अब तक 3.63 लाख आई चैरिटी

डीसी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने के साथ ही गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन-धन योजना, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण एवं टीकाकरण, डिजिटाईज राशन कार्ड और बेटी है अनमोल योजना का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने के अलावा घरों में शौचालय निर्माण एवं उनका इस्तेमाल तय करवाने और आवश्यकता अनुरूप सामुदायिक शौचालयों के निर्माण से जुड़े कार्यों पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि 16 जून से पहले सभी विभाग अपने काउंटर जनमंच स्थल पर लगा लें और अपने विभाग की प्रचार-प्रसार सामग्री लोगों को दें.

बता दें कि 16 जून को सदर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटली में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटली के प्रांगण में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे. ये कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा. इसमें स्थानीय पंचायत कोटली समेत16 ग्राम पंचायतों बीर, तरनोह, सदोह, निचला लोट, बग्गी तुंगल, कसान, धन्यारा, साई, उपरली सुराड़ी, लागधार, भरगांव, डवाहण, कोट, खलाणु और सेहली के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा.

जानकारी देते डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर
हिमकेयर योजना के तहत पंजीकरण के लिए लगेगा विशेष काउंटरजनमंच कार्यक्रम में हिमकेयर योजना के तहत पंजीकरण के लिए विशेष काउंटर लगाया जाएगा. हिमकेयर योजना के तहत पंजीकरण करवाने की अंतिम तारीख 20 जून है. जनमंच में अपंगता प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा भी मौके पर मिलेगी. इस दौरान आय व जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, इंतकाल, शपथ पत्र का सत्यापन, घरेलू गैस कनेक्शन, आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि, स्वास्थ्य जांच सुविधा, उद्यान कार्ड, मोटर लाईसेंस, डिजिटल राशन कार्ड मौके पर बनाए जाएंगे. इसके अलावा लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों के निपटारे किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-नगर निगम शिमला की नई पहल, शहरवासी अब ऑनलाइन करवा सकेंगे कूड़ा शुल्क जमा

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि अभी तक जनमंच पूर्व अवधि में विभिन्न विभागों से जुड़ी 42 समस्याएं एवं मांगें मिली हैं. संबंधित पंचायतों में 10 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं. इनमें सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और लोगों को योजनाओं से अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के निरीक्षण के अलावा स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं. गांवों में बावड़ियों व पानी के स्रोतों की साफ-सफाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details