हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाचन में 22 दिसंबर को मंडी जिला का 18वां जनमंच, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह करेंगे अध्यक्षता

मंडी का 18वां जनमंच 22 दिसंबर को नाचन विधानसभा क्षेत्र की सलवाहण ग्राम पंचायत में आयोजित किया जाएगा. सलवाहन की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ के प्रांगण में होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह करेंगे. ये कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा.

JanManch of Mandi in nachan
नाचन में 22 दिसंबर को मंडी जिला का 18वां जनमंच

By

Published : Dec 6, 2019, 3:04 PM IST

मंडी: जिला मंडी का 18वां जनमंच 22 दिसंबर को नाचन विधानसभा क्षेत्र की सलवाहण ग्राम पंचायत में आयोजित किया जाएगा. सलवाहन की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ के प्रांगण में होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह करेंगे. ये कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा.

इसमें स्थानीय पंचायत सलवाहन समेत 16 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने यह जानकारी उपायुक्त सभागार में जनमंच की तैयारियों को लेकर चर्चा के लिए बुलाई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जनमंच में स्थानीय ग्राम पंचायत सलवाहन समेत 16 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इनमें सलवाहन के अलावा साथ लगती अन्य ग्राम पंचायतों में डाबण, भ्यारटा, दयारगी, बृखमणी, कोट, बग्गी, मगर पाधरू, महादेव, अपर बैहली, चौक, डुगराईं, कनैड, भौर, छात्र और जुगाहन शामिल हैं.

उपायुक्त ने कहा कि संबंधित पंचायतों में जनमंच दिवस से पहले 10 दिन तक प्री-जनमंच गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि जनमंच दिवस पर लोगों को विभिन्न सरकारी सेवाएं एक ही स्थल पर मिलेंगी. इस मौके पर आय व जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, इंतकाल, शपथ पत्र का सत्यापन, घरेलू गैस कनेक्शन, आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि, स्वास्थ्य जांच सुविधा, आयुष्मान कार्ड, उद्यान कार्ड, मोटर लाईसेंस, डिजिटल राशन कार्ड मौके पर बनाए जाएंगे. साथ ही लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों के निपटारे किए जाएंगे. साथ ही निशुल्क चिकित्सा कैंप लगेगा. इसके अलावा मौके पर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ऋग्वेद ठाकुर ने सभी विभागों को जनमंच वाले दिन कार्यक्रम स्थल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए अपने ‘हेल्प डेस्क’ स्थापित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी हेल्प डेस्क के जरिए लोगों को योजनाओं की जानकारी दें और वहां अपने विभाग की योजनाओं से जुड़ी प्रचार सामाग्री रखें. इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री के लिए भी स्टॉल लगाए जाएंगे.

ऋग्वेद ठाकुर ने सलवाहन और साथ लगती पंचायतों के निवासियों से इस कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: कोरम पूरा न होने के कारण 26 पंचायतों में लटका विकास योजनाओं का कार्य, संबंधित अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details