हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जंजैहली पर्यटन महोत्सव-2019 का आगाज, झांकी में दिखी ठेठ सिराजी संस्‍कृति - पर्यटन महोत्‍सव

मंडी में जंजैहली पर्यटन महोत्‍सव-2019 का विधिवत रूप से आगाज हुआ. महोत्‍सव का आगाज वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया. गुरूवार को मेलोडी ऑफ सराज का पहला राउंड आयोजित किया गया.

जंजैहली पर्यटन महोत्‍सव

By

Published : Jul 11, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 8:18 PM IST

मंडी: जिले में जंजैहली पर्यटन महोत्‍सव-2019 का विधिवत रूप से आगाज हुआ. महोत्‍सव के आगाज पर 19 महिला मंडलों द्वारा कई झांकियां निकाली गई, जिसमें ठेठ सिराजी संस्‍कृति की झलक देखने को मिली. महोत्‍सव का आगाज वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया.

गौरतलब है कि जंजैहली पर्यटन महोत्सव के माध्यम से अनेक गतिविधियां चलाई जा रही हैं, जिसमें गुरूवार को मेलोडी ऑफ सराज का पहला राउंड आयोजित किया गया. बता दें कि जंजैहली में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यहां पर्यटन को विकसित करने के लिए जंजैहली पर्यटन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है ताकि जंजैहली को पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर लाया जा सके.

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन विकास पर 1892 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. केंद्र सरकार ने प्रदेश की नई राहें नई मजिलें योजना के तहत ये धनराशि मंजूर की है. योजना के तहत प्रदेश के अनछुए पर्यटन गणतव्यों को विकसित किया जाएगा. इसके तहत जंजैहली समेत चांशल और बीड़-बिलिंग क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-कांगड़ा में मंदिर के पास झाड़ियों में मिला नवजात का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री देश-विदेश से हिमाचल में निवेश लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. नंबर में धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की जाएगी, जिसके माध्यम से प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है. उन्होंने कहा कि वन विभाग सराज विधानसभा क्षेत्र में विकास गतिविधियों पर 20 करोड़ रुपये खर्च रहा है.

वीडियो

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सराज क्षेत्र के लिए 15 नए बस रूट चलाए गए हैं. कांगणी-शिकारी व शिकारी-कटारू के लिए हैली टैक्सी पैड पर 50 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं. सराज क्षेत्र में 27 करोड़ रूपये की लागत से पर्यटक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है.

वन मंत्री ने महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर 19 महिला मंडलों द्वारा निकाली गई झांकी के लिए दस-दस हजार रूपये और महोत्सव आयोजन समिति को 25 हजार रूपये देने की घोषणा की. उन्होंने ढीमकटारू पंचायत के चार युवक मंडलों को वॉलीबॉल व क्रिकेट किट देने, जंजैहली स्कूल में बैडमिंटन कोर्ट व इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा भी की. उन्होंने महोत्सव में लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया. एसडीएम थुनाग सुरेन्द्र मोहन शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उत्सव की जानकारी दी.

ये भी पढे़ं-शिमला में सड़क किनारे बेतरतीब नहीं खड़े होंगे वाहन, शहर में बनेंगी 144 स्टील पार्किंग

Last Updated : Jul 11, 2019, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details