मंडी: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने नाचन विधानसभा के हटगढ़ में जनमंच की अध्यक्षता की. इसके साथ ही मंत्री ने मौके पर क्षेत्र की 16 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया. इस मौके पर नाचन विधायक विनोद कुमार भी मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री ने अनमोल योजना के तहत सांकेतिक तौर पर 5 बच्चियों की माताओं को एफडीआर भेंट कीं और 5 नवजात बच्चियों की माताओं को बधाई पत्र व कंबल वितरित किए. इसके साथ ही मंत्री ने 'एक बूटा बेटी के नाम' मुहिम के तहत स्कूल परिसर में पौधा लगाया और बच्चियों के अभिभावकों को भी बूटे भेंट किए.
मंत्री ने पोषण अभियान के तहत अन्न प्राशन कार्यक्रम में 2 बच्चों को अपने हाथों से भोजन का पहला निवाला भी खिलाया. इस मौके पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने अधिकारियों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लिए लोगों को जमीनीस्तर पर लाभ पहुंचाने के लिए समर्पित प्रयास करने को कहा. उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वह संबंधित विभागों से सरकारी योजनाओं की जानकारी ले और अपने फायदे की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं.
जनमंच ने जीता लोगों का भरोसा
उद्योग मंत्री ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जन हितैषी सोच का परिणाम है. इस कार्यक्रम ने आम नागरिकों का भरोसा जीता है. कार्यक्रम में आने वाले लोगों का विश्वास है कि यहां सबकी आवाज सुनी जाती है और समस्याओं का पक्का समाधान होता है. जनमंच का उद्देश्य ही लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर निपटारा करना है, जिससे लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें.