हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जल शक्ति मंत्री ने किया मेडिकल कॉलेज नेरचौक का दौरा, कोरोना से निपटने के लिए जानी व्यवस्था - mandi latest news

शनिवार को नेरचौक में लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा किया और कोरोना से निपटने की व्यवस्था की जानकारी ली. इस अवसर पर उन्होंने नेरचौक में कोराना मरीजों के लिए बन रहे फैब्रीकेटिड अस्पताल के काम की प्रगति का भी जायजा लिया.

Jal Shakti Minister visits Medical College Nerchowk
फोटो.

By

Published : Dec 5, 2020, 7:59 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को नेरचौक में लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा किया और कोरोना से निपटने की व्यवस्था की जानकारी ली.

इस अवसर पर उन्होंने नेरचौक में कोराना मरीजों के लिए बन रहे फैब्रीकेटिड अस्पताल के काम की प्रगति का भी जायजा लिया. इस मौके पर महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि फैब्रीकेटिड अस्पताल के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 6 करोड़ रुपए की राशि जारी की है.

नेरचौक अस्पताल पर मरीजों का दबाव कम होगा

उन्होंने कहा कि निर्माण का काम शुरु हो गया है और ये बहुत जल्द बनकर कर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे नेरचौक अस्पताल पर मरीजों का दबाव कम होगा. जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद स्थिति को शानदार तरीके से संभालने के लिए सभी डॉक्टरों एवं सहायक स्टाफ की सराहना की.

उन्होंने कहा कि देश की जयराम ठाकुर सरकार ने कोरोना को लेकर कड़े निर्णय लिए है और कोरोना मरीजों को जल्द स्वास्थ्य लाभ को लेकर सुंदरनगर में बीबीएमबी अस्पताल को कोरोना अस्पताल बना दिया गया है. इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के साथ बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी, सीएमओ मंडी देवेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details