जोगिन्दर नगर:जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने जोगिन्दर नगर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत गोलवां में लगभग सवा करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले जल शक्ति विभाग की निरीक्षण कुटीर (विश्राम गृह) की आधारशिला रखी. मौके पर जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा भी मौजूद रहे.
इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में अकेले जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र में ही जलशक्ति विभाग के माध्यम से लगभग 224 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है.
बाढ़ नियंत्रण के लिए 30 करोड़ रूपये की 4 स्कीमें शामिल हैं
जिनमें 40 करोड़ रूपये की मैन भरोला पेयजल योजना, नेरी-लांगणा व आसपास की पंचायतों के लिए 28 करोड़ रूपये, ब्यूंह नौहली के लिए 10 करोड़, सिमस-ऊटपुर-सांढ़ा के लिए 3.80 करोड़ तथा तुलाह-कोठी के लिए 3.70 करोड़ रूपये की पेयजल योजनाएं, जबकि लडभड़ोल क्षेत्र के लिए 42 करोड़ और चौंतड़ा क्षेत्र के लिए लगभग 50 करोड़ रूपये की सिंचाई योजनाएं और बाढ़ नियंत्रण के लिए 30 करोड़ रूपये की 4 स्कीमें शामिल हैं.