हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi Rain: जयराम ठाकुर की सुखविंदर सरकार को नसीहत, कहा- 9 से 5 नहीं, युद्धस्तर पर हो रिस्टोरेशन कार्य

मंडी जिले में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के दौरे पर मौजूद हैं. जयराम ठाकुर ने सराज में हुए नुकसान का जायजा लिया और आपदा प्रभावितों से मुलाकात की. इस दौरान जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा और रिस्टोरेशन कार्य पर भी सवाल उठाए. (Jairam Thakur Visit Seraj) (Jairam Thakur on Sukhvinder Govt)

Jairam Thakur Visit Seraj
जयराम ठाकुर ने सराज में प्रभावित इलाकों का किया दौरा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 12:45 PM IST

जयराम ठाकुर की सुखविंदर सरकार से मांग

मंडी: जिला मंडी में भारी बारिश के चलते दूर दराज के इलाकों में स्थिति बद से बदतर हो गई है. कई इलाकों का जिला मुख्यालय व दूसरे इलाकों से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. मंडी जिले में कई सड़कें बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है. प्रदेश सरकार द्वारा रिस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है, लेकिन खराब मौसम इस काम में अड़चन पैदा कर रहा है. वहीं, विपक्ष ने भी अब प्रदेश में रिस्टोरेशन कार्य को लेकर प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

जयराम का सरकार पर निशाना:पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर 9 से 5 काम किया जाएगा तो ऐसे रिस्टोरेशन का कार्य नहीं हो पाएगा. हर जगह स्थिति असामान्य है और इसके लिए प्रदेश सरकार को रिस्टोरेशन के कार्य को युद्ध स्तर पर करने की जरूरत है. सराज में हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके गृह विधानसभा क्षेत्र में भी कई गांव अभी बिजली पानी की सुविधा से महरूम हो गए हैं.

युद्धस्तर पर रिस्टोरेशन की मांग: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र में लोगों को एक-दूसरे से संपर्क करने के लिए नेटवर्क की सुविधा भी नहीं रही है. अगर सराज में लोगों को इतनी परेशानियां हैं तो प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी कुछ ऐसे ही हालात होंगे. इसलिए प्रदेश सरकार को चाहिए की रिस्टोरेशन का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए, न कि सिर्फ 9 से 5 नहीं. जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन सड़कों को अस्थाई तौर पर बहाल किया जाना है, वहां पर रात दिन काम होना चाहिए. वहीं, बिजली और पानी की सुविधा को भी जल्द से जल्द बहाल करना चाहिए.

जयराम ठाकुर का सराज दौरा

सराज दौरे पर जयराम ठाकुर: अपने विधानसभा क्षेत्र प्रवास के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सराज के दुर्गम इलाके भाटकीधार का दौरा किया. इस दौरान जयराम ठाकुर ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सराज के लंबाथाच, शिवाखड्ड, बागाचनोगी व भाटकीधार में उपजाऊ भूमि सहित कई मार्गों व घरों को बहुत क्षति पहुंची है. लैंडस्लाइड का खतरा लगातार क्षेत्र में बना हुआ है और मकानों में दरारें आने के करण कई घरों को खाली भी करवाना पड़ रहा है. वायुसेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से यहां कुछ इलाकों में राशन और अन्य जरूरी सामान पहुंच गया है. वहीं, कुछके इलाकों को अभी भी राहत सामग्री का पहुंचना बाकी है. जयराम ठाकुर ने राहत शिविरों में रह रहे लोगों को बेहतर सुविधा पहुंचाने का भी सुक्खू सरकार से आग्रह किया है.

ये भी पढे़ं:Mandi Disaster: सराज दौरे पर जयराम ठाकुर, सीएम सुक्खू से सड़कों की जल्द बहाली की मांग, राहत कार्य में लेटलतीफी पर सरकार पर बरसे

Last Updated : Aug 26, 2023, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details