हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम की जनसभा में फूटा युवती का गुस्सा, भाषण के बीच में बोली 'मुझे अभी आपसे बात करनी है'

जनसभा में जैसे ही युवती मंच की ओर बढ़ने लगी तो उसे एक महिला भाजपा कार्यकर्ता व पुलिस जवानों ने घेर लिया और शांत किया, जबकि सीएम जयराम ठाकुर ने संबोधन के दौरान युवती से बाद में बातचीत करने बारे कहा. इस वाक्‍या ने सबका ध्‍यान युवती की ओर आकर्षित कर दिया.

युवती को बैठना का इशारा करते सीएम

By

Published : May 15, 2019, 11:47 PM IST

मंडीः नागचला से मनाली निर्माणाधीन फोरलेन प्रभावितों का आक्रोश दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में एक फोरलेन प्रभावित युव‍ती ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र पनारसा में आयोजित सीएम जयराम ठाकुर की जनसभा में ही सवाल उठा दिया.

युवती को बैठना का इशारा करते सीएम

जनसभा में जैसे ही युवती मंच की ओर बढ़ने लगी तो उसे एक महिला भाजपा कार्यकर्ता व पुलिस जवानों ने घेर लिया और शांत किया, जबकि सीएम जयराम ठाकुर ने संबोधन के दौरान युवती से बाद में बातचीत करने बारे कहा. इस वाक्‍या ने सबका ध्‍यान युवती की ओर आकर्षित कर दिया.

द्रंग के पनारसा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनसभा के दौरान फोरलेन प्रभावित परिवार की एक लड़की खमराधा निवासी हिमानी सीएम के बीच संबोधन के दौरान बात करने के लिए खड़ी हो गई. युवती की बुलंद आवाज के कारण सीएम को भी अपना भाषण रोकना पड़ा और उसे बाद में बात करने का आश्‍वासन देना पड़ा.

हिमानी का कहना है कि फोरलेन टनल के ऊपर पहाड़ी में उनका मकान है. फोरलेन निर्माण कार्य से मकान की दो दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जबकि शौचालय भी फोरलेन की भेंट चढ़ गया है. टनल में ब्लास्टिंग से मकान तक हिल जाता है. उन्होंने कहा कि पेयजल स्‍त्रोत सूखने से भी दिक्‍कतें पेश आ रही हैं. इसी के साथ खमराधा गांव में लगभग 35 घरों को खतरा पैदा हो गया. युवती की मानें तो फोरलेन प्रभावितों को हर मंच पर निराशा मिल रही है. कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है और आवाज को दबाया जा रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने जनसभा में ही आचार संहिता के बाद फोरलेन संबंधी पेश आ रही दिक्‍कतों को लेकर समाधान निकालने की बात कही.

पनारसा में जनसभा के दौरान अपनी बात को सीएम से कहती युवती

पढ़ेंःमनकोटिया का वीरभद्र पर फिर हमला, स्टार कंपेनर की जगह बन गए हैं एंटरटेनर

बता दें कि फोरलेन प्रभावित फोरलेन संघर्ष समिति के बैनर तले अपने हकों के लिए लगातार प्रयासरत्त हैं. हालांकि समिति के अध्‍यक्ष सेवानिवृत खुशाल ठाकुर खुद मंडी से भाजपा टिकट के दावेदार रहे हैं और वर्तमान में भाजपा का प्रचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक फोरलेन प्रभावितों के मुद्दे कागजों में ही सुलझ रहे हैं. इस कारण प्रभ‍ावितों का आक्रोश सार्वजनिक तौर पर फूट रहा है. ऐसे में लोकसभा चुनाव से फोरलेन प्रभावित किनारा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details