मंडी:हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर मंडी में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा जो चुनाव लड़ने का इच्छुक होता है, वही इस तरह का बयान देता है. वैसे भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताने का अधिकार सभी को है, लेकिन टिकट किसे देना और किसे नहीं? किसे कहां से चुनावी मैदान में उतारना है, यह सब पार्टी हाईकमान तय करता है. बता दें कि मंडी जिला से संबंध रखने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने बीते दिन आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर ही निर्भर करता है कि किसे कहां से टिकट देना है. इसपर किसी को भी टीका टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. वहीं, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने झूठ बोलकर सत्ता हथियाई है और झूठ बोलकर ही सरकार भी चला रही है. इस झूठ का आने वाले लोकसभा चुनावों में बदलाव होने वाला है. महिलाओं के साथ 1500 का जो झूठा वादा किया था, उसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ेगा.