मंडी: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने और निवेश लाने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दुबई दौरे पर हैं. वहीं, सीएम के विदेश दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तंज कसा है. उन्होंने कहा प्रदेश में निजी निवेश की बहुत सी संभावनाएं हैं. इसके लिए उन्होंने सीएम रहते हुए इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया था. उस इन्वेस्टर्स मीट पर कांग्रेसियों ने खूब हो हल्ला किया था, लेकिन आज उनके सीएम उसी राह पर चल रहे हैं, लेकिन सीएम के दुबई से वापस आने के बाद ही पता चल पाएगा कि वे प्रदेश के लिए कितना निवेश ला पाए? यदि प्रदेश में निवेश आता है तो यह प्रदेश के लिए अच्छी बात होगी.
वहीं, केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल में आपदा प्रभावितों के लिए 633.75 करोड़ की राहत राशि जारी करने के लिए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार जताया है. इसके साथ ही जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को नसीहत दी है कि वे बार-बार झूठ बोलना बंद करे और जो राहत राशि मिली है, उसे प्रभावितों तक पहुंचाने की दिशा में कार्य करें.
जयराम ठाकुर ने कहा प्रदेश पर आई आपदा के दौरान केंद्र सरकार ने दो किश्तों में 362 करोड़, उसके बाद 190 करोड़, एनडीआरएफ के 200 करोड़, पीएमजीएसवाई के तहत 2700 करोड़ की राशि जारी की थी. इसके बाद केंद्र की टीम प्रदेश में आई आपदा का आकलन करने आई थी. इस टीम की अनुसंशा पर अब 633.75 करोड़ की और राशि प्रदेश को जारी की जा रही है. यह प्रदेश के लिए आई अब तक की सबसे बड़ी आर्थिक मदद है.