हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में हार के बाद पहली बार आंसू नहीं रोक पाए जयराम ठाकुर, फूट फूट कर रोए

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सराज पहुंचे. जीत के बाद पहली बार सराज पहुंचने पर लोगों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान जयराम ठाकुर ने सराज की जनता का आभार जताया. इस बीच जयराम भावुक हो गए. पढ़ें पूरी खबर...(Jairam Thakur crying in Seraj)

Jairam Thakur crying in Seraj
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Jan 2, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 8:31 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

सराज: पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली सराज दौरे पर पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान जयराम ठाकुर ने जनता को संबोधित भी किया. उन्होंने सराज की जनता का रिकार्ड तोड़ जीत दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया. इस दौरान पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भावुक भी हो गए. उनकी आंखों से आंसू निकल आए. (Jairam Thakur crying in Seraj)

रुंधे गले से पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जो प्यार सराज की जनता ने मुझे दिया है ये मैं कभी भूल नहीं सकता. उन्होंने कहा कि आज तक के इतिहास में पहली बार चुनाव के परिणाम के दिन सराज से बाहर था. आप सभी के संदेश आ रहे थे. फोन पर कोई बधाई दे रहा था तो कोई रो रहा था. मैं स्वयं असमंजस में था कि रिकार्ड जीत का जश्न मनाएं या प्रदेश की हार का गम. जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव प्रचार में जिन लोगों को जानता भी नहीं था उन्होंने भी मेरे लिए प्रचार किया है. (Jairam Thakur in Seraj)

उन्होंने कहा कि सराज की जनता ने जी भरकर समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि पांच सालों में जितना मैं कर सकता था सराज का विकास मैंने उतना किया है. आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहूंगा और लोगों की समस्या के समाधान के लिए हर संभव कोशिश करूंगा. बता दें कि मंडी जिले की सराज विधानसभा सीट पर CM जयराम ठाकुर ने जीत दर्ज की है. उन्होंने पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह और प्रेम कुमार धूमल की जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू का सपना है मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, जल्द निर्माण होगा पूरा: लखनपाल

Last Updated : Jan 2, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details