मंडी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने जयराम सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने धारा 118 में बाहरी लोगों को छूट देकर कानून की धज्जियां उड़ा दी हैं.
पूर्व मंत्री ने सीएम जयराम ठाकुर पर आरोप लगाया कि गैर हिमाचली अफसरों के इशारे पर हिमाचल को बेचने का काम किया जा रहा है. इसे तुरंत प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए अन्यथा कांग्रेस इसके खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल को किसी भी सूरत में बेचने नहीं दिया जाएगा.
कौल सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर जनता को बताएं कि इनवेस्टर्स मीट के नाम पर कितना खर्चा किया गया है. उन्होंने कहा कि इनवेस्टर्स मीट में किए गए एमओयू मात्र कागजों में ही है और धरातल स्तर पर अभी तक कुछ नहीं हो पाया है.
उन्होंने जयराम सरकार के दो साल के कार्यकाल पूरा होने पर कहा कि सीएम खुद कह रहे हैं कि मैं पास हो गया, लेकिन जनता तय करेगी कि वह पास हुए हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि दो साल में कुछ नहीं किया गया और सभी विकास कार्य ठप पड़े हैं. इसके साथ ही प्रदेश में सड़कों की हालत बेहद खराब है, फोरलेन कार्य धीमी गति से चला हुआ है.
कौल सिंह ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टर और स्कूलों में अध्यापक नहीं है. इनवेस्टर्स मीट के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है. हकीकत में दो सालों में प्रदेश में कुछ काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि दो साल पूरे होने का जश्न सरकारी कार्यक्रम के तौर पर मनाया जा रहा है, जिसमें लाखों रुपये खर्च होंगे.
पूर्व मंत्री ने कहा कि दो साल पूरे होने का जश्न पार्टी स्तर पर मनाएं, जिससे सरकार पर आर्थिक बोझ न पड़े. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को सरकारी बसों में ढोया जाएगा और सरकार ही इन बसों का किराया वहन करेगी, लेकिन यह सब फिजूलखर्ची ही है.
कांग्रेस नेता ने जयराम ठाकुर को सलाह देते हुए कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. हर तीसरे महीने ऋण लिया जा रहा है और ऐसे में फिजूलखर्ची की जा रही है, जिसे अब बंद करना चाहिए.