करसोग/मंडी:करसोग उपमंडल के सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब बेड की कमी की वजह से दाखिल करने से इंकार नहीं किया जाएगा. करसोग में लगातार बढ़ती ओपीडी को देखते हुए सरकार ने सिविल अस्पताल को 2 वेंटिलेटर सहित 50 और बेड भेज दिए हैं.
ऐसे में किसी मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे बेड की कमी की वजह से अन्य अस्पताल के लिए रेफर नहीं किया जाएगा. नए बेड आने के बाद अस्पताल प्रशासन को अब रोगी को एडमिट करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
दरअसल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करसोग दौरे के दौरान सिविल अस्पताल में 100 बेड की संख्या को 150 बेड किए जाने की घोषणा की थी. इसके बाद करसोग को 50 और बेड भेजे गए हैं. यही नहीं, गंभीर हालत में आने वाले मरीजों के लिए सिविल अस्पताल में 2 वेंटिलेटर भी भेजे गए हैं. अब जल्द ही इन बेड को लगाकर करसोग के लोगों को और सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.