हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने जबरदस्ती थोपा था टीसीपी एक्ट, जयराम सरकार ने हटा लोगों को दिया लाभ : विनोद कुमार - Himachal Pradesh hindi news

नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी विकास मंत्री और तमाम मंत्रिमंडल का नाचन विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों को टीसीपी से बाहर करने पर जहां एक ओर आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस निर्णय से छह पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित होंगे.

नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार
फोटो

By

Published : Dec 15, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:47 PM IST

मंडी/गोहर : हिमाचल सरकार ने प्रदेश के विभिन्न गांव से पीपीपी एक्ट को हटाकर लोगों को एक बड़ी राहत प्रदान की है इसी के तहत नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली 6 पंचायतों को टीसीपी से बाहर कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है.

नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी विकास मंत्री और तमाम मंत्रिमंडल का नाचन विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों को टीसीपी से बाहर करने पर जहां एक ओर आभार व्यक्त किया है. वहां दूसरी ओर नाचन विधानसभा क्षेत्र की 6 पंचायतों की सैकड़ों की जनता को बधाई दी है.

वीडियो.

हिमाचल के इतिहास में लिया ऐतिहासिक निर्णय

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में टीसीपी एक्ट ग्रामीणों के ऊपर जबरदस्त थोपा गया था, जिसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार ने यह एक हिमाचल के इतिहास में ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिससे छह पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित होंगे.

उन्होंने बताया कि नए नियमों के तहत नेशनल हाईवे के 30 मीटर और फोरलेन 50 मीटर और एमडीआर मार्ग के 10 मीटर के बाहर आने वाली इस सुविधा से सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे.

विधायक विनोद कुमार नाचनकांग्रेस कार्यकाल में लगे टीसीपी को हटाने के लिए लोगों ने कई बार विरोध जताया, जिसको लेकर लोग कई बार प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य मंत्रियों के साथ भी मिले, लेकिन समस्या का निपटारा नहीं हो पाया. वहीं जयराम कैबिनेट के 3 वर्ष पूरे होने पर जयराम कैबिनेट ने लोगों को टीसीपी हटाकर लाभ दिया है.

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन की आड़ में सरकार को बदनाम करने की कोशिश: संजीव देष्टा

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details