मंडी:मंत्रिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रदेश में कंटेनमेंट जोन से बाहर शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सितंबर माह में होने वाले प्रैक्टिकल की तिथियों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए आगे बढ़ा दिया है. तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने 31 अक्टूबर तक प्रैक्टिकल करवाने का निर्णय लिया है.
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर ने बताया कि सितंबर माह में होने वाली प्रैक्टिकल को आगे बढ़ा दिया गया है. मंडी आईटीआई में होने वाले प्रैक्टिकल के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी संक्रमण के खतरे को देखते हुए संस्थान ने दो ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर, 3 थर्मल स्कैनिंग मशीनें खरीद ली है. संस्थान ने बच्चों को प्रवेश करवाने से लेकर बाहर भेजने तक का पूरा टाइम टेबल बना लिया है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन हो सके.
शिवेंद्र डोगर ने कहा कि एक कक्षा के प्रैक्टिकल होने के बाद क्लास रूम को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा. उसी के बाद दूसरी कक्षा को प्रैक्टिकल के लिए प्रवेश दिया जाएगा. संस्थान के सभी बाथरूम को फुट ऑपरेटेड बना दिया गया है, ताकि कोई भी विद्यार्थी अपने हाथ से नल को ना छूए. आने वाले समय में तकनीकी शिक्षा बोर्ड के जो भी दिशा निर्देश होंगे उनके अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी को विद्यार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा.
आपको बता दें कि पूरे देश सहित प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार ने 9वीं से 12 वीं कक्षा के लिए शिक्षण संस्थानों को खोलने के आदेश दे दिए हैं, लेकिन अभिभावक अभी भी बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे हैं.
वहीं, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में होने वाले प्रैक्टिकल की तिथियों को भी तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने पोस्टपोन कर दिया है. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में 700 के करीब विद्यार्थी हैं. संस्थान ने इन विद्यार्थियों के प्रवेश से लेकर बाहर निकलने तक का पूरा प्रबंध कर लिया है.
ये भी पढ़ें:सुंदरनगर में कपड़ा व्यापारी पर जिओ फाइबर टीम के साथ मारपीट के आरोप, जांच में जुटी पुलिस