मंडी: आईटीआई जोगिंदर नगर के प्रशिक्षु सरकारी दरों पर लोगों को घर द्वार पर प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल और ब्यूटीशियन जैसी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. यह सेवाएं संस्थान की केएडी यानी कौशल आपके द्वार मोबाइल ऐप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है. इस ऐप के माध्यम से आईटीआई के 8 किलोमीटर के दायरे में 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है जबकि इससे अधिक दूरी होने पर प्रति किलोमीटर 10 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है. यह सुविधा कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक उपलब्ध रहेगी.
आने वाले समय में तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से इस ऐप को प्रदेश स्तर पर लॉन्च करने की भी तैयारी आईटीआई जोगिंदर नगर की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने बताया कि उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर से कौशल आपके द्वार (केएडी) ऐप को डाउनलोड कर सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसमें तीन सेवाएं निर्धारित की गई हैं. जिनमें प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल और ब्यूटीशियन सेवा शामिल है. इन सेवाओं में जिस भी सेवा के लिए उपभोक्ता आवेदन करता है उस ट्रेड से संबंधित इंस्ट्रक्टर और प्रशिक्षु घर पर जाकर उस सेवा का लाभ प्रदान करेगा.
ऐप के माध्यम से आईटीआई के 8 किलोमीटर के दायरे में 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है आईटीआई जोगिंदर नगर की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने बताया कि आने वाले समय में तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से इस ऐप को प्रदेश स्तर पर लॉन्च करने की भी तैयारी की जा रही है, ताकि कौशल आपके द्वार (कैड) ऐप के द्वारा उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल, ब्यूटीशियन सहित अन्य कौशलों की सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सके. इससे जहां विभिन्न कौशलों में पारंगत युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित होंगे तो वहीं, लोगों को यह सुविधा आसानी से उपलब्ध रहेगी.
आईटीआई जोगिंदर नगर के प्रशिक्षु घर द्वार पर प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल और ब्यूटीशियन जैसी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. बता दें कि भारत सरकार के प्रशिक्षण एवं रोजगार महानिदेशालय के तहत कौशल आपके द्वार सुविधा को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड के अंतर्गत चलाया जा रहा है. इस सुविधा के द्वारा जहां प्रशिक्षुओं को व्यावहारिक ज्ञान देकर उन्हे संबंधित कौशल में प्रवीण बनाना है तो वहीं, प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार के अवसर का भी पैदा करना है.
ये भी पढ़ें:NIT Hamirpur में चीड़ की पत्तियों से तैयार होगी Electricity, ऊर्जा अध्ययन केंद्र ने तैयार किया मॉडल