हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर के ITBP सब इंस्पेक्टर का छत्तीसगढ़ में देहांत, कोरोना रिपोर्ट आने के बाद होगा दाह संस्कार - ITBP Sub Inspector dies

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के डरवाड़ गांव के निवासी प्रकाश चन्द पठानिया भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस में छत्तीसगढ़ में बतौर सब इंस्पेक्टर सेवारत थे. प्रकाश चन्द पठानिया का बुधवार रात को देहांत हो गया. मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. दिवगंत सब इंस्पेक्टर प्रकाश चन्द पठानिया की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही दाह संस्कार किया जाएगा.

प्रकाश चन्द पठानिया
प्रकाश चन्द पठानिया

By

Published : Sep 3, 2020, 9:58 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 10:48 PM IST

धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के डरवाड़ गांव के निवासी प्रकाश चन्द पठानिया भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस में छत्तीसगढ़ में बतौर सब इंस्पेक्टर सेवारत थे. प्रकाश चन्द पठानिया का बुधवार रात को देहांत हो गया. प्रकाश चन्द पठानिया की उम्र 55 वर्ष थी और पिछले एक सप्ताह उन्हें बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके चलते उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था.

दिवगंत सब इंस्पेक्टर प्रकाश चन्द पठानिया अपने पीछे पत्नी और दो बेटे छोड़ गए हैं. इस अकस्मात मृत्यु की खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव व सजाओ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.

जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मित्यु के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और उनके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है. कोरोना रिपोर्ट के आने के बाद ही मृतक सब इंस्पेक्टर का दाह संस्कार किया जाएगा. जिसका इंतजार परिवार के सदस्य और गांववासी पिछले 24 घंटे से कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:BBN में कोरोना से 3 लोगों की मौत, सोलन में 13 नए मामले आए सामने

ये भी पढ़ें:संधू में अपनी ही बेटी के साथ बाप ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Sep 3, 2020, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details