सरकाघाट/मंडीः पूर्व सैनिकों का 18 माह का महंगाई भत्ता रोके जाने को लेकर पूर्व सैनिक संगठन ऑनरेरी कमीशन अफसर कल्याण एसोसिएशन ने कड़ा ऐतराज जताया है. उनका कहना है कि जवानों का 18 महीनों का महंगाई भत्ता रोकना सरासर गलत.
उनका कहना है कि भारत सरकार जिन जवानों के शौर्य को लेकर गलवान घाटी पर चीन को कड़ा जवाब देने में सफल रही है, जो जवान माइनस 30 डिग्री तापमान में देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, उनका 18 माह का महंगाई भत्ता ही रोका जा रहा है. जवानों की देश के लिए सच्ची भक्ति का ये सिला देना न्याय संगत नहीं है. इस बात का पूर्व सैनिक संगठन ऑनरेरी कमीशन अफसर कल्याण एसोसिएशन ने कड़ा ऐतराज जताया है.
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा
इस संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन जगदीश वर्मा ने कहा कि इन्हीं सेनाओं से सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिकों ने भी कार्यरत जवानों की भांती ही देश के लिए कुर्बानियां दी हैं. यह पूर्व सैनिक पेंशन पर ही निर्भर होते हैं, लेकिन इनका भी महंगाई भत्ता रोका गया है. यह एक बहुत ही गलत निर्णय है.