करसोग: सिविल अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. जहां पर सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं. इस वार्ड को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. यही नहीं गांव में लोगों और पंचायतीराज विभाग के जनप्रतिनिधियों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए हेल्थ वर्करों सहित आशा वर्करों और मेडिकल ऑफिसरों की सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप की गई. इसके अलावा अनावश्यक तौर पर अस्पताल न आने की भी हिदायत दी गई है.
करसोग सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार, चलाया गया जागरूकता अभियान - आइसोलेशन वार्ड
कांगड़ा में कोरोना वायरस के दो पॉजीटिव मामले सामने आने के बाद करसोग में स्वास्थ्य विभाग और अधिक सतर्क हो गया है. करसोग उपमंडल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए ग्राउंड स्तर पर सभी तैयारियां पूरी की गई हैं.
रोजाना मांगी जा रही रिपोर्ट
कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल और फील्ड स्टाफ को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. उपमंडल में फील्ड में तैनात सभी स्टाफ कर्मचारियों से रोजाना रिपोर्ट मांगी जा रही है. इसके लिए एक व्हाट्स एप्प ग्रुप भी तैयार किया गया है. जिसमें फील्ड कर्मचारियों से लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए गए अभियान के तहत पल पल की जानकारी मांगी जा रही है.
इसके अतिरिक्त लोगों को घरों से कम निकलने और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाने की भी सलाह दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से भी सहयोग की अपील की है, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकें. बीएमओ डॉ राकेश प्रताप ने बताया भारत और प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से संबंधित जो एडवाइजरी जारी की है उस आधार पर ही ये काम किया जा रहा है.