हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मरीज के पेट से निकले 8 चम्मच एक चाकू दो टूथ ब्रश 2 पेचकश दरवाजे की कुंडी, पढ़ें पूरी खबर - हिमाचल न्यूज

मंडी के नेरचौक लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में एक व्यक्ति के पेट से 8 स्टील के चम्मच, एक चाकू, दो टूथ ब्रश, दो पेचकश और एक दरवाजे की कुंडी निकली है. मरीज की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

अस्पताल में दाखिल मरीज और उसके पेट से निकला सामान

By

Published : May 24, 2019, 2:17 PM IST

Updated : May 24, 2019, 3:21 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के नेरचौक लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में एक अनोखा मामला सामने आया है. अस्पताल में एक व्यक्ति के पेट से 8 स्टील के चम्मच, एक चाकू, दो टूथ ब्रश, दो पेचकश और एक दरवाजे की कुंडी निकली है.

मरीज कर्ण सेन (35 वर्ष) सुंदरनगर नगर परिषद के वार्ड नंबर-7 बनायक का रहने वाला है. मामले की जानकारी देते हुए मरीज के भाई आशीष गुलेरिया ने कहा कि कर्ण पिछले 20 वर्षों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा है.

अस्पताल में दाखिल मरीज और उसके पेट से निकला सामान

कर्ण घर के कामकाज में लगातर हाथ भी बंटाता था. एक दिन अचानक पेट में दर्द होने की वजह से उसे अस्पताल लाया गया, जहां ऑपरेशन करने के बाद कर्ण के पेट से चाकू, चम्मच, दो टूथ ब्रश और दूसरी लोहे की चीजें निकाली.

कर्ण सिंह के जीजा सुरेश पठानिया ने बताया कि तीन दिन पहले ही कर्ण सेन को सुंदरनगर के पुराना बाजार स्थित हेल्थ केयर क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया था. चैकअप के दौरान कर्ण के पेट पर एक पिंपल जैसा लाल उभार दिखाई दिया था, लेकिन दूसरे ही दिन उस जगह से पस निकलना शुरू हो गई. डॉक्टर ने कर्ण के पेट पर हल्का सा कट लगाया. कट लगाने के बाद वहां पर लोहे का एक टुकड़ा दिखाई दिया.

जानकारी देते मरीज का जीजा और सर्जन डॉक्टर

लोहे का टुकड़ा दिखने के बाद डॉक्टर ने कर्ण को प्रारंभिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में सर्जनों ने मरीजका एक्स-रे करवाया. एक्स-रे रिर्पोट देखने के बाद डॉक्टरों के होश उड़ गए. एक्स-रे में मरीज के पेट में कई चीजें दिखाई दे रहीं थीं. इसके बाद डॉक्टरों ने मरीज का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया.

मेडिकल कॉलेज के सर्जन टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कर्ण के पेट का सफल ऑप्रेशन किया और उसके पेट से 8 स्टील के चम्मच, एक चाकू, दो टूथ ब्रश, दो पेचकस और एक दरवाजे की कुंडी निकालने में सफलता हासिल की. मरीज कर्ण सेन की हालत खतरे से बाहर है.

लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के सर्जन डॉ. सूरज भारद्वाज ने बताया कि मरीज कर्ण सेन को परिजनों द्वारा उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां पर प्रारंभिक जांच के बाद पेट से चाकू का एक नुकीला हिस्सा बाहर निकला हुआ था. मरीज का एक्स-रे लेने के बाद पेट के अंदर कई चीजें मौजूद होने पर तुरंत मरीज का ऑप्रेशन किया गया.

डॉक्टर का कहना है कि इस तरह का मामला पहली बार आया है. पहले मरीज द्वारा सिक्के, पिन आदि खाने के मामले सामने आए हैं, लेकिन यह मामला अपने आप में अनूठा है.

Last Updated : May 24, 2019, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details