मंडी: हिमाचल सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर सरकार बनने के बाद गत 18 महीनों के कार्यकाल में 340 दिन यात्रा कर चुके हैं. इस दौरान वह सवा छह लाख रुपये का भोजन भत्ता ले चुके हैं. इसका खुलासा सूचना के अधिकार कानून के तहत सजाओ पीपलू जिला परिषद वार्ड के सदस्य भूपेंद्र सिंह द्वारा ली गई जानकारी में हुआ है.
आरटीआई के तहत ली जानकारी में सामने आया है कि 340 दिन क्षेत्रीय भ्रमण में आईपीएच मंत्री ने प्रतिदिन की दर से 1800 रुपये भोजन भत्ता लिया है. भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि मंत्री भ्रमण के दौरान स्वयं भोजन के लिए खर्चा नहीं करते हैं. यह सारा खर्चा जनता या सरकारी महकमे करते हैं.
इसके अलावा 11.53 लाख रुपये यात्रा भत्ता के रूप में और कुल 17.76 लाख रुपये टीए-डीए के रूप में इस दौरान हासिल किए हैं. इस प्रकार इन 340 दिन के भ्रमण पर मंत्री को साढ़े पांच हजार रुपये एक दिन का खाने व यात्रा खर्च के रूप में मिले हैं.
भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बनी सरकार में बने आईपीएच मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने 26 से 31 जनवरी 2019 को इजराइल देश का अपनी पत्नी प्रमिला सहित विदेश भ्रमण भी किया है. जिस पर 9.45 लाख रुपये खर्च किया गया है.