हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के सेरी मंच में होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, जलशक्ति मंत्री करेंगे अध्यक्षता - himachal hindi news

मंडी के सेरी मंच पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा. इस समारोह की अध्यक्षता जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे. 26 जनवरी को जलशक्ति मंत्री सुबह करीब पौने 11 बजे संकन गार्डन स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने और गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गंधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद सुबह 11:02 बजे सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे.

mahender singh thakur
महेंद्र सिंह ठाकुर

By

Published : Jan 24, 2021, 10:33 AM IST

मंडी:जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर मंडी के सेरी मंच पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. समारोह की थीम हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती पर केंद्रित होगी. विभिन्न कार्यक्रमों, लघु वृत चित्रों व प्रदर्शनी के जरिए प्रदेश की 50 साल की स्वर्णिम यात्रा को दर्शाया जाएगा.

मार्च पास्ट की सलामी लेंगे मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

26 जनवरी को जलशक्ति मंत्री सुबह करीब पौने 11 बजे संकन गार्डन स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने और गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गंधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद सुबह 11:02 बजे सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. साथ ही जिलावासियों के नाम अपना संदेश देंगे. समारोह में विभिन्न नाट्य दल अपनी प्रस्तुती देंगे.

जोगिंदर नगर में एसडीएम फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

वहीं, जोगिंदर नगर में पूर्ण राज्यत्व की 50वीं जयंती पर 25 जनवरी को पुराने मेला मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुराने मेला मैदान जोगिंदर नगर में एसडीएम राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस दौरान कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. सुबह 11 बजे से शिमला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सोलनः ठोडो मैदान में होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग करेंगे अध्यक्षता

ABOUT THE AUTHOR

...view details