मंडी:जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि लडभड़ोल क्षेत्र के लिए 36 करोड़ रुपये की पेयजल योजना का कार्य अंतिम चरण में है. जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस योजना का लोकार्पण करेंगे. साथ ही नेरी लांगणा क्षेत्र व आसपास के विभिन्न गांवों के लिए भी 30 करोड़ रुपये की एक नई पेयजल योजना निर्मित की जाएगी. जिसका शिलान्यास भी सीएम जयराम ठाकुर जल्द करेंगे.
अधिकारियों को दिए निर्देश
जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र के नेरी लांगणा, खड़ीहार, तुलाह, खद्दर, लडभड़ोल, ममाण-बनांदर, रोपड़ी, मतेहड़, बाग, गोलवां, चौंतड़ा, जोगिन्दर नगर इत्यादि क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और ज्यादातर का मौके पर ही निपटारा किया. लंबित मामलों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का भी जायजा लिया और अधिकारियों को तय समय पर इसे पूरा करने के भी निर्देश दिए.
अटल आदर्श विद्यालय का जल्द होगा शिलान्यास
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र में पेयजल के साथ-साथ सिंचाई के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है. लडभड़ोल क्षेत्र के लिए 66 करोड़ रुपये जबकि चौंतड़ा क्षेत्र के लिए 75 करोड़ रुपये की नई सिंचाई योजनाएं निर्मित की जाएंगी. साथ ही कोठी पत्तन पर 25 करोड़ रुपये की लागत से एक नया पुल निर्मित किया जाएगा. कोठी पतन पर नया पुल निर्मित हो जाने से इस क्षेत्र के साथ-साथ धर्मपुर क्षेत्र के बीच आवागमन सुगम होगा और समय की भी बचत होगी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए अटल आदर्श विद्यालय स्थापना का भी जल्द शिलान्यास करवाया जाएगा.
दो नए वाटर टैंक निर्मित करने का ऐलान
जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने पीहड़ पटवार भवन निर्माण के लिए 12 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा भी की. साथ ही तुल्लाह व चुल्ला गांवों की पेयजल समस्या को ध्यान में रखते हुए 50-50 हजार लीटर के दो नए वाटर टैंक निर्मित करने का भी ऐलान किया. इसके अलावा रोपड़ू गांव में भी 50 हजार लीटर का वाटर टैंक बनाया जाएगा. साथ ही खोहर गांव के संपर्क मार्ग को पूरा करने और नौणा-रक्तल संपर्क मार्ग निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से धनराशि मुहैया करवाने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें-आंखों के लिए बेहद खतरनाक है ब्लैक फंगस! IGMC के वरिष्ठ चिकित्सक ने कही ये बात