मंडी:राजस्व मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने रविवार को डीसी ऑफिस मंडी में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान महेन्द्र सिंह ठाकुर ने राजस्व, बागवानी व जल शक्ति विभाग के तहत विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. बैठक के दौरान राजस्व विभाग से सम्बन्धित 23 मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागों व प्रौजेक्ट के अधीन जो सरकारी जमीन उपयोग में नहीं लाई जा रही है, उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर 10 दिन के भीतर प्रस्तुत करें
मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जब सरकार के पास अनुपयोगी जमीन की विस्तृत रिपोर्ट होगी, तो समय पड़ने पर जहां उस जमीन का किसी भी योजना के लिए जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सकेगा. उन्होंने एनडीआरएफ, एसटीआरएफ, सीआरएफ का जो धन उपमण्डलाधिकारियों के पास अनस्पैंड पड़ा है, उसके उपयोग बारे भी आवश्यक निर्देश दिए.
साथ ही राजस्व ग्रामीण अधिकारियों, तहसीलदार, कानूनगो, नायब तहसीलदार के कार्यालयों व आवास के लिए जो धन उपलब्ध करवाया गया है, यदि उसका उपयोग नहीं हुआ है तो उसे तुरन्त अन्य योजना में उपयोग किया जाए और जो कार्य पूरा हो चुका है, उसकी यूसी तुरन्त जारी की जाए.
मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी जिला में एचपी शिवा परियोजना के तहत इस माह की 25 अक्तूबर तक 200 कलस्टर चिन्हित करने का लक्ष्य रखा गया है. कलस्टर में आने वाले बागवानों को सरकार द्वारा फल पौधे, बाढ़बंदी, ड्रिप सिंचाई, मल्चिंग, गोबर खाद आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.