हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी जिला को महालक्ष्मी के रूप में मिली CM की कुर्सी,  इसकी संभाल बेहद जरूरीः महेंद्र सिंह - iph minister mahender singh news

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि शिमला वाले हर बार मंडी और कांगड़ा के हाथ में छोटी झंडियां रख देते थे, लेकिन इस बार मंडी को नेतृत्व करने का मौका मिला है. इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. मंडी जिला को जो कुर्सी मिली है वह महालक्ष्मी के रूप में मिली है और उसकी संभाल बहुत जरूरी है.

mahender singh iph minister
mahender singh iph minister

By

Published : Nov 22, 2020, 10:11 PM IST

मंडी: शिमला वाले हर बार मंडी और कांगड़ा के हाथ में छोटी झंडियां रख देते थे, लेकिन इस बार मंडी को नेतृत्व करने का मौका मिला है. इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. यह बात जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंडी जिला में एक कार्यक्रम के दौरान कही.

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला को प्रदेश का नेतृत्व करने के लिए बड़ी झंडा मिला है और इस अवसर को उन्हें हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मंडी जिला को जो कुर्सी मिली है वह महालक्ष्मी के रूप में मिली है और उसकी संभाल बहुत जरूरी है.

वीडियो.

वहीं, जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मंडी को नगर निगम का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि नागचला में हवाई अड्डा और मण्डी में शिवधाम का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा. जिससे जिला में पर्यटन को नई दिशा मिलेगी.

मंत्री ने कहा कि बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एशियाई विकास बैंक द्वारा वित्त पोषित 1688 करोड़ रुपये की लागत की शिवा परियोजना का पहला चरण कार्यान्वित किया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश के निचले जिलों में ड्रिप सिंचाई, सोलर पैनल, सीए भण्डार और विपणन आदि की सुविधा उपलब्ध होगी.

पढ़ें:हिमाचल में बेलगाम हुआ कोरोना, बीते 21 दिनों में 11641 नए केस, 197 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details