मंडी: आईपीएच मंत्री ने कांगो का गेहरा में करीब 6 करोड़ रुपये की कांडापतन-अवाहदेवी उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया. इससे क्षेत्र की 12 पंचायतों के 54 गांवों की लगभग साढ़े 16 हजार की आबादी लाभान्वित होगी.इसके अलावा टिहरा में 3.17 करोड़ रुपये की लागत की कांडापतन-टिहरा उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया. इस पेयजल योजना से क्षेत्र की 7 पंचायतों के 22 गांवों के लगभग 14 हजार लोग लाभान्वित होंगे.
इस मौके पर महेन्द्र सिंह ठाकुर ने टिहरा और कांगो का गेहरा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रदेश में कहीं भी पेयजल की दिक्कत न हो. हर घर तक पेयजल की सुविधा मिले. विभाग के अधिकारियों को पेयजल से जुड़ी हर समस्या को प्राथमिकता पर निपटाने के निर्देश दिए गए हैं.