करसोग: उपमंडल करसोग में पानी का दुरुपयोग करना लोगों को महंगा पड़ सकता है. सर्दियों में सामान्य से कम हुई बारिश से पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए जल शक्ति विभाग ने पानी की बर्बादी करने पर कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए हैं. सभी सब डिवीजनों में फील्ड अधिकारियों को पानी के दुरुपयोग पर सख्ती बरतने को कहा गया है.
इसके अलावा पेयजल लाइनों की लीकेज पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि गर्मियों के सीजन में पानी की बर्बादी को रोका जा सके. इस बार सर्दियों में कम हुई बारिश और प्री मानसून सीजन में मौसम की बेरुखी से करसोग में भारी सूखा पड़ गया है. ऐसे में उपमंडल के तहत विभिन्न सब डिवीजनों में कुल नौ स्कीमें सूखे की वजह से प्रभावित हुई है. इसमें 3 पेयजल स्कीमों में 75 फीसदी तक पानी की कमी आई है. इसके अतिरिक्त 6 पेयजल योजनाओं में सूखे का 50 फीसदी तक असर पड़ा है.
स्थानीय पेयजल स्रोत भी सूखे
यही नहीं लगातार सूखे की वजह से कई जगहों पर स्थानीय पेयजल स्रोत भी सुख गए हैं. जिस कारण अधिकतर क्षेत्रों में गर्मियों का पीक सीजन आरंभ होने से पहले ही गंभीर पेयजल संकट पैदा हो गया है. उपमंडल में दूरदराज के क्षेत्रों खनेयोल बगड़ा सहित शाहोट आदि में तो लोगों को दो महीने बाद पानी की सप्लाई मिल रही है. अन्य क्षेत्रों में भी सप्ताह बाद लोगों को पेयजल सप्लाई नसीब हो रही है.
16 करोड़ रुपये की दो पेयजल उठाऊ योजनाओं का होगा लोकापर्ण