मंडी:कोरोना के संकट की घड़ी में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के गृह जिला मंडी के रिवालसर में बिना मास्क घूम रहे विभाग के कुछ कर्मियों का चालान काटना पुलिस को महंगा पड़ गया. इस पर जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों पर आरोप है कि कर्मचारियों ने नाराज होकर जानबूझ कर पुलिस चौकी रिवालसर के पानी की लाइन को ही काट दिया. शिकायत करने के बाद भी पानी बहाल नहीं होने पर रिवालसर पुलिस चौकी के स्टाफ ने मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी. आईपीएच और पुलिस अधिकारियों के बीच में पड़ने के एक दिन बाद शुक्रवार को पानी की सप्लाई बहाल की गई.
शिकायत के आधार पर एसपी मंडी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोप सही होने पर आरोपी कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज भी गिर सकती है. सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य किया है. मास्क ना पहनने पर कार्रवाई का प्रावधान भी रखा गया है.
क्या कहा आईपीएच के चीफ इंजीनियर ने