करसोग/मंडी: उपमंडल में जल शक्ति विभाग चुराग सब डिवीजन के तहत पांच सेक्शनों में पानी का बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं पर गाज गिरने वाली है. विभाग ने बिल जमा ना करने वाले उपभोक्ताओं को फाइनल नोटिस जारी कर दिए हैं.
अभी पांगणा सेक्शन के 90 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए हैं. यहां उपभोक्ताओं पर 1.60 लाख रुपये की देनदारी है. नोटिस मिलने के बाद अगर उपभोक्ता 15 दिनों में पानी के बिलों का भुगतान नहीं करते हैं, तो ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाएगा. इसके बाद अन्य चार सेक्शनों में भी चरणबद्ध तरीके से नोटिस जारी किए जाएंगे. इस बारे में विभाग ने पिछले कई सालों से बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं की डिटेल तैयार की है.
बता दें कि चुराग सब डिवीजन में हजारों ऐसे उपभोक्ता हैं, जो पिछले कई सालों से पानी के बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं. इसमें बहुत से ऐसे उपभोक्ता भी शामिल हैं, जिन पर विभाग की चार से पांच हजार तक कि देनदारी है. इससे पहले भी उपभोक्ताओं को बिल जमा न करने पर नोटिस जारी हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी कुछ उपभोक्ताओं ने बिलों का भुगतान नहीं किया. ऐसे में अब उपभोक्ताओं को फाइनल नोटिस जारी किया गया है.
जल शक्ति विभाग सब डिवीजन चुराग के सहायक अभियंता केएल चौहान का कहना कि जल शक्ति विभाग ने सेक्शन पांगणा के तहत पानी के बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं को फाइनल नोटिस जारी कर दिया है. जिसमें इन लोगों को 15 दिनों में बिलों का भुगतान करने का समय दिया गया है. इसके बाद भी अगर बिलों का भुगतान नहीं होता है, तो ऐसे लोगों के पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा.
पढ़ें:IGMC के ट्रामा सेंटर में मिला कोरोना का मरीज, वार्ड को प्रशासन ने किया सील