मंडी:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2023 को लेकर देवी- देवताओं को लेकर निमंत्रण का दौर शुरू हो गया है. छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी में 19 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले महोत्सव में सोमवार को प्रशासन ने 216 देवी-देवताओं को निमंत्रण भेजा. सभी देवी-देवताओं के आगमन पर परंपरागत रीति-रिवाज से स्वागत किया जाएगा.
300 देवी-देवताओं के आने की उम्मीद:जानकारी के मुताबिक पिछले साल अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में सर्व देवता समिति के 192 पंजीकृत देवी -देवताओं ने शिरकत की थी.वहीं, कुछ देवी देवता बिना निमंत्रण के भी शिवरात्रि महोत्सव में पहुंचे थे. इस बार भी शिवरात्रि महोत्सव में गैर पंजीकृत देवताओं को मिलाकर 300 के आसपास देवी -देवताओं के जनपद में पधारने की उम्मीद है.
सबसे पहले पहुंचेंगे बड़ादेव कमरुनाग :हर साल शिवरात्रि महोत्सव में बड़ादेव कमरुनाग का मंडी वासियों को इंतजार रहता है. बड़ादेव कमरुनाग सबसे पहले 17 फरवरी को छोटी काशी पहुंचेंगे. मंडी जिला प्रशासन नगर के मुख्य द्वार पुल घराट पर बड़ादेव कमरुनाग का स्वागत करेगा. बड़ादेव कमरुनाग पहुंचने के बाद जनपद के अन्य देवता शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करते हैं.