मंडी:कई दशकों बाद दो रियासत कालीन प्राचीन देवी देवता शिवरात्रि मेले में भाग लेने के लिए पधार रहे हैं. माना जा रहा है कि श्रीदेवी वायला गुसैण जंजैहली 99 वर्षों के अंतराल के बाद और श्रीदेव खमराधा मारकंडे ऑट 57 वर्षों बाद शिवरात्रि मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से सभी पंजीकृत देवी देवताओं के साथ इन देवी देवताओं को भी निमंत्रण भेजे जाते रहे हैं. हिंदू देवताओं ने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में भाग लेने के लिए इस बार हामी भरी है.
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन
सर्व देवता समिति मंडी के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने देवी-देवताओं के आने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह देवी देवता रियासत कालीन है और लंबे अंतराल के बाद शिवरात्रि महोत्सव में पहुंच रहे हैं. शिवपाल शर्मा ने कहा कि इन प्राचीन देवी देवताओं ने ही अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज किया था. इनकी प्राचीन देवी-देवताओं की बदौलत ही छोटी काशी मंडी में इतने बड़े स्तर पर अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2021 के दौरान सरकार द्वारा जारी कोरोना की सभी गाइड लाइंस का भी ध्यान रखा जाएगा साथ ही सभी कारदारों ल देवलुओं को मास्क लगाना हुआ उचित दूरी का भी ध्यान रखना होगा.