हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shivratri Festival 2023: नमो नमो शिवाय पर शिवमय हुई छोटी काशी, मेरे रश्के कमर पर झूमा मंडी

अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में बुधवार रात को छोटी काशी मंडी शिवमय हो गई.कभी मेरा भोला भंडारी तो कभी नमो नमो शिवाय गीत पर शहर के लोग नाचते-गाते रहे. हिंदी-पंजाबी और हिमाचली गीतों पर भी लोग देर रात तक झूमते रहे. (International Shivratri Festival 2023)

Shivratri Festival 2023
Shivratri Festival 2023

By

Published : Feb 23, 2023, 1:40 PM IST

नमो नमो शिवाय पर शिवमय हुई छोटी काशी

मंडी:अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2023 की चौथी सांस्कृतिक संध्या पर कभी छोटी काशी मंडी कभी नमो नमो शिवाय..तो कभी काल क्या बिगाड़े उसका जो भक्त हो महाकाल का..पर नाचता-गाता रहा.कभी हिंदी फिल्मों का मशूहर गीत तेरे मस्त..मस्त दो नैन तो कभी पहाड़ी और पंजाबी गीतों पर मंडी देर रात तक थिरकता रहा.

मेरे रसके कमर पर झूमा शहर:प्ले बैक सिंगर शबाब साबरी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश कर पंडाल में बैठे सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.शबाब सबरी ने सबसे पहले भोला भंडारी बाबा गाना गाकर गीतों की शुरुआत की..फिर उसके बाद फिल्मी गीत तेरे मस्त.. मस्त दो नैन, तेरे नैना बड़े कातिल..मेरे रश्के कमर..पीनी है पीनी है.. आदि गीतों पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

पंजाबी-हिमाचल गीतों का तड़का: इसके पहले अरशप्रीत और आर्यन ने पंजाबी व गोपाल शर्मा ने हिमाचली गाने प्रस्तुत कर खूब समां बांधा. चौथी सांस्कृतिक संध्या के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुरहाटा के विद्यार्थियों ने सेल्फ डिफेंस की प्रस्तुति दी. वहीं, फीट ओन फायर डांस अकेडमी सुंदरनगर ने भी बेहतर डांस प्रस्तुत कर लोगों की तालियां बटोरी.

आज यह होंगे कार्यक्रम:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की 5वीं. सांस्कृतिक संध्या में आज रमेश ठाकुर, वॉइस ऑफ इंडिया फेम विनीत सिंह अपनी प्रस्तुतियां देंगे. वहीं ,पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती बतौर स्टार कलाकार सांस्कृतिक संध्या में समां बांधेंगे. 24 फरवरी को शिवरात्रि महोत्सव अंतिम सांस्कृतिक संध्या होगी. अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विनर वॉइस आफ पंजाब दीपेश राही, अभिज्ञा बैंड व विक्की चौहान बतौर स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

यह रहे मौजूद:शिवरात्रि महोत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या में कुल्लू विधायक व सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. अतिरिक्त उपायुक्त ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं :Shivaratri Festival 2023: कभी देशभक्ति तरानों पर आंखें नम, कभी हिंदी-पहाड़ी गीतों पर थिरकता रहा मंडी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details