मंडी:अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2023 की चौथी सांस्कृतिक संध्या पर कभी छोटी काशी मंडी कभी नमो नमो शिवाय..तो कभी काल क्या बिगाड़े उसका जो भक्त हो महाकाल का..पर नाचता-गाता रहा.कभी हिंदी फिल्मों का मशूहर गीत तेरे मस्त..मस्त दो नैन तो कभी पहाड़ी और पंजाबी गीतों पर मंडी देर रात तक थिरकता रहा.
मेरे रसके कमर पर झूमा शहर:प्ले बैक सिंगर शबाब साबरी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश कर पंडाल में बैठे सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.शबाब सबरी ने सबसे पहले भोला भंडारी बाबा गाना गाकर गीतों की शुरुआत की..फिर उसके बाद फिल्मी गीत तेरे मस्त.. मस्त दो नैन, तेरे नैना बड़े कातिल..मेरे रश्के कमर..पीनी है पीनी है.. आदि गीतों पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
पंजाबी-हिमाचल गीतों का तड़का: इसके पहले अरशप्रीत और आर्यन ने पंजाबी व गोपाल शर्मा ने हिमाचली गाने प्रस्तुत कर खूब समां बांधा. चौथी सांस्कृतिक संध्या के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुरहाटा के विद्यार्थियों ने सेल्फ डिफेंस की प्रस्तुति दी. वहीं, फीट ओन फायर डांस अकेडमी सुंदरनगर ने भी बेहतर डांस प्रस्तुत कर लोगों की तालियां बटोरी.