हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में मुख्य मेहमान बनकर जाएंगे देव कमरूनाग, मिला निमंत्रण - तहसीलदार गोहर जय गोपाल शर्मा न्यूज

तरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में बतौर मुख्य मेहमान के रूप में शरीक होने के लिए श्री देव कमरूनाग को जिला प्रशासन द्वारा विधिवत न्योता दे दिया गया. तहसीलदार गोहर जय गोपाल शर्मा ने समुद तल से करीब आठ हजार फुट ऊंचाई पर स्थित छैण गांव पहुंचकर गूर ठाकर दास को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का निमंत्रण पत्र दिया.

International Shivaratri Festival Mandi News, अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी न्यूज
फोटो.

By

Published : Feb 20, 2021, 8:01 AM IST

सुंदरनगर/मंडी:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में बतौर मुख्य मेहमान के रूप में शरीक होने के लिए श्री देव कमरूनाग को जिला प्रशासन द्वारा विधिवत न्योता दे दिया गया. जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार गोहर जय गोपाल शर्मा ने समुद तल से करीब आठ हजार फुट ऊंचाई पर स्थित छैण गांव पहुंचकर गूर ठाकर दास को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का निमंत्रण पत्र दिया.

बता दें यह पहला मौका है, जब कोई प्रशासननिक अधिकारी व्यक्तिगत रूप से इतना सफर तय कर कमरूनाग को निमंत्रण देने स्वयं पहुंचे हैं, जबकि इससे पूर्व जिला प्रशासन द्वारा दिया जाने वाला निमंत्रण संबंधित पटवारी के माध्यम से दिया जाता था.

फोटो.

कमरूनाग 1 मार्च को प्रस्थान कर सकते हैं

सप्ताह भर पैदल पदयात्रा को लेकर देवता के कारिदों ने शिवरात्रि महोत्सव में शरीक होने के लिए प्रस्थान की तिथि अभी तक निर्धारित नहीं की है. बताया जाता है कि 12 मार्च से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शरीक होने के लिए कमरूनाग 1 मार्च को प्रस्थान कर सकते हैं.

देव कमरूनाग के पहुंचने के बाद ही कारज शुरू होते हैं

गौर रहे की बड़ा देव कमरूनाग के मंडी पहुंचने के बाद ही शिवरात्रि महोत्सव के कारज शुरू होते हैं. सप्ताह भर की पैदल यात्रा के दौरान देवता अपने निर्धारित कार्यक्रम के चलते विभिन्न जगहों पर ठहराव करके मेहमानवाजी में शरीक होते हैं.

गूर ठाकर दास का कहना है कि सप्ताह भर की इस पैदल यात्रा के दौरान श्री देव कमरूनाग को मंडी पहुंचने से पूर्व लगभग 20-22 मेहमानवाजियों में शरीक होना प्रस्तावित हैं. देवता व कारिदों का किस रात्रि को कहां ठहराव किया जाएगा, यह सब अभी तय किया जाएगा.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए जिला प्रशासन द्वारा श्री देव कमरूनाग सहित 206 देवी देवताओं को निमंत्रण दिया गया है. जिसके लिए देवी-देवता के कारिदों ने भी अभी से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा में 12वीं के छात्र ने सीएम को सौंपा 1 लाख 71 हजार रुपये का चेक, यहां से मिली थी राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details