सुंदरनगर/मंडी:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में बतौर मुख्य मेहमान के रूप में शरीक होने के लिए श्री देव कमरूनाग को जिला प्रशासन द्वारा विधिवत न्योता दे दिया गया. जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार गोहर जय गोपाल शर्मा ने समुद तल से करीब आठ हजार फुट ऊंचाई पर स्थित छैण गांव पहुंचकर गूर ठाकर दास को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का निमंत्रण पत्र दिया.
बता दें यह पहला मौका है, जब कोई प्रशासननिक अधिकारी व्यक्तिगत रूप से इतना सफर तय कर कमरूनाग को निमंत्रण देने स्वयं पहुंचे हैं, जबकि इससे पूर्व जिला प्रशासन द्वारा दिया जाने वाला निमंत्रण संबंधित पटवारी के माध्यम से दिया जाता था.
कमरूनाग 1 मार्च को प्रस्थान कर सकते हैं
सप्ताह भर पैदल पदयात्रा को लेकर देवता के कारिदों ने शिवरात्रि महोत्सव में शरीक होने के लिए प्रस्थान की तिथि अभी तक निर्धारित नहीं की है. बताया जाता है कि 12 मार्च से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शरीक होने के लिए कमरूनाग 1 मार्च को प्रस्थान कर सकते हैं.