मंडी/करसोग: हर साल 26 जून को 'अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस' मनाया जाता है. नशीली वस्तुओं और पदार्थों के निवारण के लिए 'संयुक्त राष्ट्र महासभा' ने 7 दिसंबर 1987 को यह प्रस्ताव पारित किया था और तभी से हर साल लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इसे मनाया जाता है.
वहीं, करसोग में भी अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने बस स्टैंड से एसडीएम कार्यालय तक एक तक रैली निकाली, जिसमें लोगों को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने के बारे में जागरूक किया गया. इस दौरान पुलिस के जवानों ने लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी.
हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए पुलिस ने कार्यक्रम काफी सीमित रखा. पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए रैली निकाली. इसके अतिरिक्त लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया.
नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार और प्रसार किया गया. हर साल 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर मंडी पुलिस बहुत बड़ा आयोजन करती थी, लेकिन इस बार कोरोना संकट के बीच पुलिस ने कार्यक्रम को बहुत सीमित रखा.