हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंटर यूनिवर्सिटी महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता: 150 टीमों की 1200 खिलाड़ी दिखाएंगी दम - इंटर यूनिवर्सिटी महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता

धर्मशाला में अगले महीने यानी मार्च में 9 से 12 मार्च तक इंटर यूनिवर्सिटी महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता होगी. इस दौरान 150 टीमें हिस्सा लेंगी. (Inter University Women Power Lifting Competition)

इंटर यूनिवर्सिटी महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता
इंटर यूनिवर्सिटी महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता

By

Published : Feb 24, 2023, 7:31 AM IST

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय 9 से 12 मार्च तक इंटर यूनिवर्सिटी महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. इसको लेकर वीरवार को एक बैठक हुई, जिसमें भारतीय विश्‍वविद्यालय संघ की तरफ से विश्वविद्यालय को प्रतियोगिता को लेकर जिम्मेदारी दी गई.

150 टीमें लेंगी हिस्सा:कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने बताया कि इस दौरान 150 टीमें हिस्सा लेंगी. अगर महिला पावर लिफ्टिंग खिलाड़ियों की बात की जाए तो इनकी संख्या करीब 1200 होगी. उन्होंने बताया देश के 90 संस्थानों का पंजीयन हो चुका है. प्रतियोगिताओं का आयोजन सीनियर वर्ग में महिला 47 किलोग्राम वर्ग, 52 किलोग्राम वर्ग, 57 किलोग्राम वर्ग, 63 किलोग्राम वर्ग, 69 किलोग्राम वर्ग, 76 किलोग्राम वर्ग, 84 किलोग्राम वर्ग और 84 प्लस किलोग्राम वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी. एक टीम में 8 खिलाड़ियों से साथ कोच और मैनेजर साथ रहेंगे.

कोई बैठक में मौजूद कोई ऑनलाइन रहा मौजूद:इस बडे़ आयोजन को लेकर हुई बैठ में शाहपुर परिसर में खेल कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान खेल कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे. देहरा से खेल कमेटी के सदस्यों ने ऑनलाइन बैठक में शामिल रहे. इस दौरान सभी को आयोजन को लेकर जिम्मेदारियां दी गई.

इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में होगा आयोजन: कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने बताया कि प्रतियोगिताओं का आयोजन इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में होगा. उन्होंने बताया कि भारतीय विश्‍वविद्यालय संघ की तरफ से इंटर यूनिवर्सिटी महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका दिया गया है. इसको लेकर खेल कमेटी से लेकर बाकी सारी तैयारियां की जा रही है. कोशिश की जा रही है कि शुभारंभ सीएम सुखविंदर सिंह से कराया जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details