मंडी: राजकीय वल्लभ कॉलेज मंडी में बुधवार को तीन दिवसीय इंटर कॉलेज पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज हुआ. चैंपियनशिप का शुभारंभ मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने किया. रामस्वरूप शर्मा ने इस दौरान खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया.
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खेल को लेकर गंभीर है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने खेल के लिए 200 करोड़ के बजट का प्रावधान भी किया है. प्रदेश सरकार ने खेल प्रतियोगिताओं की डाइट मनी में बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने के लिए भी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और उन्हें प्रतिभा निखारने के लिए भी मंच प्रदान किया जा रहा है.