हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में इंटर कॉलेज पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज, सूबे के 30 कॉलेजों के खिलाड़ी दिखा रहे दमखम - राजकीय वल्लभ कॉलेज मंडी

तीन दिवसीय इंटर कॉलेज पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप का पहला मुकाबला कम भार वर्ग में सोलन के अंकुश ने सुंदरनगर के अभिषेक को हराया.

boxing championship in Mandi
मंडी में इंटर कॉलेज पुरूष बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज

By

Published : Dec 18, 2019, 2:28 PM IST

मंडी: राजकीय वल्लभ कॉलेज मंडी में बुधवार को तीन दिवसीय इंटर कॉलेज पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज हुआ. चैंपियनशिप का शुभारंभ मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने किया. रामस्वरूप शर्मा ने इस दौरान खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया.

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खेल को लेकर गंभीर है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने खेल के लिए 200 करोड़ के बजट का प्रावधान भी किया है. प्रदेश सरकार ने खेल प्रतियोगिताओं की डाइट मनी में बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने के लिए भी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और उन्हें प्रतिभा निखारने के लिए भी मंच प्रदान किया जा रहा है.

वीडियो.

इस मौके पर उन्होंने वल्लभ कॉलेज मंडी के कन्या छात्रावास के लिए सोलर गीजर पैनल लगाने के लिए 2.50 लाख रुपये देने की घोषणा की. तीन दिवसीय इंटर कॉलेज पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप का पहला मुकाबला कम भार वर्ग में सोलन के अंकुश ने सुंदरनगर के अभिषेक को हराया.

दूसरा मुकाबला ढलियारा कॉलेज के अरबाज व ठियोग के भीम सिंह के बीच हुआ. जिसमें अरबाज ने भीम सिंह को पछाड़ते हुए अगले दौर में प्रवेश किया. वहीं, तीसरे मैच में मंडी के अविनाश ने नगरोटा के अभिनव को मात दी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल HC का केंद्र को निर्देश, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स लागू करने पर दाखिल करें स्टेट्स रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details