हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंटक ने बीबीएमबी सुंदरनगर प्रबंधन पर लगाए बैकडोर भर्ती के आरोप, मजदूरों को नियमित करने की लगाई गुहार - BBMB Sundernagar

मंडी जिला में इंटक ने बीबीएमबी सुंदरनगर प्रबंधन पर मजदूरों के शोषण का आरोप लगाया है. मुद्दे को लेकर पीएम व संबंधित मुख्‍यमंत्रियों को पत्र लिखकर समस्‍या का समाधान करने के लिए आग्रह किया जाएगा.

BBMB management

By

Published : Aug 16, 2019, 6:03 PM IST

मंडी: जिला में इंटक ने बीबीएमबी सुंदरनगर प्रबंधन पर मजदूरों के शोषण का आरोप लगाया है. मंडी में पत्रकारवार्ता में इंटक के प्रदेश उपप्रधान वाईपी कपूर ने कहा कि कैलेंडर ईयर में 240 दिन पूरे कर चुके मजदूरों को रेगुलर करने पर बीबीएमबी सुंदरनगर प्रबंधन आनाकानी कर रहा है. जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार यह मजदूरों का हक भी है.


इंटक के प्रदेश उपप्रधान वाईपी कपूर ने बताया कि करीब 140 मजदूर वर्ष 2002 और 2003 से कार्यरत थे. उन्‍होंने बताया कि बीबीएमबी ने भी 240 दिन पूरे करने और मजदूरों को रेगुलर करने की अधिसूचना जारी की है. इसकी कॉपी अपने कार्यालयों को भी भेजी है, लेकिन इसे भी लागू नहीं किया गया है.

वीडियो


वाईपी कपूर ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों को बैकडोर एंट्री से रखा गया है. आरोप लगाया है कि इन लोगों को रेगुलर करने की साजिश सुंदरनगर प्रबंधन की ओर से की जा रही है.

जबकि हकदार मजदूरों की अनदेखी की जा रही है. जिसे सहन नहीं किया जाएगा. उन्‍होंने बीबीएमबी प्रबंधन से मांग की है कि इन मजदूरों को रेगुलर किया जाए.


वाईपी कपूर ने बताया कि इस विषय को लेकर बीएसएल प्रांगण में आगामी पहली सितंबर को सभी मजदूरों की बैठक रखी गई है. इस मसले को लेकर दोबारा पीएम व संबंधित मुख्‍यमंत्रियों को पत्र लिखकर समस्‍या का समाधान करने के लिए आग्रह किया जाएगा. जिससे बीबीएमबी प्रबंधन की मनमानी पर अंकुश लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details