मंडी: जिला में इंटक ने बीबीएमबी सुंदरनगर प्रबंधन पर मजदूरों के शोषण का आरोप लगाया है. मंडी में पत्रकारवार्ता में इंटक के प्रदेश उपप्रधान वाईपी कपूर ने कहा कि कैलेंडर ईयर में 240 दिन पूरे कर चुके मजदूरों को रेगुलर करने पर बीबीएमबी सुंदरनगर प्रबंधन आनाकानी कर रहा है. जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार यह मजदूरों का हक भी है.
इंटक के प्रदेश उपप्रधान वाईपी कपूर ने बताया कि करीब 140 मजदूर वर्ष 2002 और 2003 से कार्यरत थे. उन्होंने बताया कि बीबीएमबी ने भी 240 दिन पूरे करने और मजदूरों को रेगुलर करने की अधिसूचना जारी की है. इसकी कॉपी अपने कार्यालयों को भी भेजी है, लेकिन इसे भी लागू नहीं किया गया है.