हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डिपो धारकों की मनमर्जी पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, इस तारीख तक होलसेल सेंटर से उठाना होगा राशन का कोटा - खाद्य आपूर्ति मंत्री

उपभोक्ताओं को भी तय समय मे राशन उपलब्ध हो इसके लिए सेल प्रक्रिया भी साथ ही शुरू करने की हिदायत दी गई है.  इन आदेशों में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी.  विभाग को लोगों से लगातार समय पर सस्ते राशन न मिलने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी.

instruction to depot holder

By

Published : Jun 27, 2019, 9:37 AM IST

मंडी/करसोग: करसोग उपमंडल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को दुरुस्त किया जाएगा. इसके लिए डिपो धारकों को अब समय पर सस्ते राशन का कोटा उठाना होगा. जिला खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने सभी डिपो धारकों को महीने की 7 तारीख तक होलसेल सेंटर से सस्ते राशन का कोटा उठाने के आदेश जारी किये हैं.


उपभोक्ताओं को भी तय समय मे राशन उपलब्ध हो इसके लिए सेल प्रक्रिया भी साथ ही शुरू करने की हिदायत दी गई है. इन आदेशों में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विभाग को लोगों से लगातार समय पर सस्ते राशन न मिलने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी. करसोग में अधिकतर उचित मूल्य की दुकानों में उपभोक्ताओं को महीने की आखिरी तारीखों में किस्तों में राशन का कोटा दिया जा रहा है, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी देते फूड इंस्पेक्टर


करसोग के फूड इंस्पेक्टर जगतराम का कहना है कि डिपो सभी डिपो धारकों को महीने की सात तारीख तक होलसेल सेंटर से राशन का कोटा उठाना होगा और साथ ही इसके लिए सेल प्रक्रिया भी शुरू करनी होगी. इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं.

एक साथ उपलब्ध करवाना होगा राशन का कोटा
उपभोक्ताओं को बार बार चक्कर न काटने पड़े, रसके लिए डिपो धारकों को होलसेल सेंटर से एक साथ राशन का कोटा उठाना होगा. यही नहीं डिपो को भी तय समय पर ही खोलना और बंद करना होगा. इस दौरान अगर कोई इमरजेंसी होती है और दुकान को बंद रखना पड़ सकता है. इसकी लिखित सूचना डिपो के बाहर लगानी होगी, ताकि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े. इस बारे में किसी भी तरह की बहानेबाजी को विभाग बर्दास्त नहीं करेगा.

ये भी पढ़ेंः पुलिस भर्ती में शामिल होने जा रहे युवकों की बाइक खाई में लुढ़की, 1 की मौत, 1 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details